निम्न आधार पर, राजस्थान में ऊर्जा की सर्वाधिक मांग को पूरा करने के लिए गैस आधारित पॉवर संयंत्रों का विकास करना सबसे अधिक उपयुक्त और प्राथमिकता वाला विकल्प है-
(A) राज्य में कोयले के रिजर्व नहीं हैं।
(B) यह ऊर्जा का मुख्य नवीनीकरण (Renewable) स्रोत है।
(C) जल संभाव्यता का विदोहन किया जा चुका है।
(D) गैस आधारित ऊर्जा परियोजनाओं में कोयला आधारित ऊर्जा परियोजनाओं की अपेक्षा कम पानी की आवश्यकता होती है।
इन कथनों में-
Correct Answer: (b) (A), (C) व (D) सही हैं।
Solution:राजस्थान में ऊर्जा की मांग को पूरा करने हेतु गैस आधारित पॉवर संयंत्रों का विकास करना इसलिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि यहां कोयले (लिग्नाइट के अलावा) का भंडार नहीं है, वहीं जल संभाव्यता का लगभग पूर्ण विदोहन किया जा चुका है। हाल ही में यहां गैसों के मिले विपुल भंडार के साथ-साथ कोयला आधारित परियोजनाओं की अपेक्षा इसमें कम पानी की भी आवश्यकता होती है।