ऊर्जा संसाधन (राजस्थान)

Total Questions: 30

21. निम्न में से किस ताप विद्युत परियोजना की प्रतिस्थापित विद्युत क्षमता सर्वाधिक है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (a) सूरतगढ़
Solution:राजस्थान में वर्तमान में सूरतगढ़, थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की प्रस्थापित क्षमता राज्य में सर्वाधिक है। इसकी वर्तमान प्रस्थापित क्षमता 2820 मेगावॉट है। सूरतगढ़ थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट राजस्थान का पहला सुपर थर्मल प्लांट है। इसके अतिरिक्त कोटा थर्मल संयंत्र की स्थापित क्षमता 1240 मेगावॉट, कालीसिंध थर्मल पॉवर संयंत्र की 1200 मेगावॉट तथा छाबड़ा थर्मल पॉवर संयंत्र की स्थापित क्षमता 2320 मेगावॉट है।

22. निम्न में से कौन-सी संस्था राजस्थान में गैर-पारंपरिक ऊर्जा के उत्पादन को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निबाह रही है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (b) राजस्थान नवीनीकृत (Renewable) ऊर्जा निगम
Solution:राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी (REDA) की राज्य में ऊर्जा के गैर-परंपरागत एवं नवीकरणीय स्रोतों जैसे पवन, सौर, बॉयो-गैस आदि के समन्वित विकास हेतु 21 जनवरी, 1985 को स्थापना की गई थी। राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी का राजस्थान नवीनीकृत ऊर्जा निगम (Rajasthan Renewable Energy Corporation Ltd.) में वर्ष 2002 में विलय कर दिया गया।

23. राजस्थान में गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा सृजन करने के लिए नोडल एजेंसी है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लि.
Solution:राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी (REDA) की राज्य में ऊर्जा के गैर-परंपरागत एवं नवीकरणीय स्रोतों जैसे पवन, सौर, बॉयो-गैस आदि के समन्वित विकास हेतु 21 जनवरी, 1985 को स्थापना की गई थी। राजस्थान ऊर्जा विकास एजेंसी का राजस्थान नवीनीकृत ऊर्जा निगम (Rajasthan Renewable Energy Corporation Ltd.) में वर्ष 2002 में विलय कर दिया गया।

24. राजस्थान में किस एजेंसी को पी.एम. कुसुम योजना (कंपोनेंट A) के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें 0.5 मेगावॉट से 2 मेगावॉट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए जाने हैं? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (b) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड
Solution:केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के कंपोनेंट A का क्रियान्वयन राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जिसके तहत 33/11 किलोवॉट सब स्टेशनों की 5 किमी. की परिधि में स्थित किसानों की बंजर/अनुपयोगी भूमि पर 0.5 मेगावॉट से 2 मेगावॉट क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाना है।

25. राजस्थान में ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (a) 14 दिसंबर
Solution:ऊर्जा संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों की पहचान के लिए वर्ष 2009 से राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को 'ऊर्जा संरक्षण दिवस' आयोजित करता है।

26. वह स्थान, जिसका आणविक शक्ति उत्पादन से संबंध नहीं है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1996]

Correct Answer: (d) काकीनाडा
Solution:कलपक्कम (तमिलनाडु), कोटा (राजस्थान), काकरापार (गुजरात), तारापुर (महाराष्ट्र), कैगा (कर्नाटक) तथा नरौरा (उत्तर प्रदेश) में परमाणु विद्युत संयंत्र स्थापित किए गए हैं।

27. राजस्थान के किस शहर में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (b) कोटा
Solution:राजस्थान के कोटा जिले के रावतभाटा नामक स्थान पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है। यहां 220 मेगावॉट क्षमता के 4 तथा 200 एवं 100 मेगावॉट के 1 परमाणु रिएक्टर हैं। यहां भारी जल (D₂O) का भी संयंत्र लगाया गया है।

28. निम्न कथनों पर ध्यान दीजिए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

निम्न आधार पर, राजस्थान में ऊर्जा की सर्वाधिक मांग को पूरा करने के लिए गैस आधारित पॉवर संयंत्रों का विकास करना सबसे अधिक उपयुक्त और प्राथमिकता वाला विकल्प है-

(A) राज्य में कोयले के रिजर्व नहीं हैं।

(B) यह ऊर्जा का मुख्य नवीनीकरण (Renewable) स्रोत है।

(C) जल संभाव्यता का विदोहन किया जा चुका है।

(D) गैस आधारित ऊर्जा परियोजनाओं में कोयला आधारित ऊर्जा परियोजनाओं की अपेक्षा कम पानी की आवश्यकता होती है।

इन कथनों में-

 

Correct Answer: (b) (A), (C) व (D) सही हैं।
Solution:राजस्थान में ऊर्जा की मांग को पूरा करने हेतु गैस आधारित पॉवर संयंत्रों का विकास करना इसलिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि यहां कोयले (लिग्नाइट के अलावा) का भंडार नहीं है, वहीं जल संभाव्यता का लगभग पूर्ण विदोहन किया जा चुका है। हाल ही में यहां गैसों के मिले विपुल भंडार के साथ-साथ कोयला आधारित परियोजनाओं की अपेक्षा इसमें कम पानी की भी आवश्यकता होती है।

29. राजस्थान में बायो-मास ऊर्जा की बहुत अधिक संभावना है, क्योंकि- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2012]

Correct Answer: (d) सरसों की भूसी उपलब्ध है।
Solution:राजस्थान में बायो-मास ऊर्जा की बहुत अधिक संभावना है, क्योंकि यहां सरसों की भूसी उपलब्ध है। बायो-मास ऊर्जा के मुख्य स्रोत हैं-लकड़ी उद्योग के उप-उत्पाद, कृषि फसलें, वनों से प्राप्त कच्चे उत्पाद, घरेलू कचड़े और लकड़ी। अतः स्पष्ट है कि विकल्प (d) उत्तर सही है।

30. नीचे दो कथन दिए जा रहे हैं- एक कथन (A) है तथा दूसरा उसका कारण (R) है। आप इन कथनों का परीक्षण करके सही उत्तर को चुनिए। [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

कथन (A): ग्रामीण राजस्थान में बायो-गैस ऊर्जा का उत्तम स्रोत है।

कारण (R) : राजस्थान में बहुत अधिक संख्या में घरेलू मवेशी हैं।

Correct Answer: (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R) यहां पर (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Solution:राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 1980-81 में राष्ट्रीय बायो-गैस योजना शुरू की गई थी। राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण सुलभ व अन्य शौचालयों को बड़े बायो-गैस संयंत्रों से जोड़ा जा रहा है। इसके अतिरिक्त राजस्थान में घरेलू पशु अधिक संख्या में हैं। इस कारण से भी बायो-गैस के विकास को प्रमुखता दी जा रही है। अतः कथन एवं कारण दोनों सही हैं, तथा कारण कथन की सही व्याख्या भी करता है।