Correct Answer: (1) कोयला
Note: जीवाश्म ईंधन ऊर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है। जीवाश्म ईंधनों कोयला, पेट्रोल, डीजल, घासलेट ओयल, गैस आदि को रखा जाता है। इनके दहन से कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर के आक्साइड्स उत्पन्न होते हैं। इन जीवाश्म ईंधनों में कोयला सर्वाधिक प्रदूषणकारी है। क्योंकि इसके दहन से सर्वाधिक कार्बन-डाई- ऑक्साइड उत्सर्जित होता है।