Correct Answer: (d) बलवन्त राय मेहता कमेटी की रिपोर्ट, 1957
Solution:व्याख्या - बलवन्त राय मेहता समिति (1957) की सिफारिशों के आधार पर पंचायती राज व्यवस्था स्थापित की गई। इस समिति ने त्रिस्तरीय ढाँचे का समर्थन किया। त्रिस्तरीय योजना में सबसे नीचे ग्राम पंचायतें थीं, मध्य में विकास कार्यों से युक्त पंचायत समितियां थीं तथा शीर्ष पर जिला परिषदें। इस समिति की अनुशंसा को सर्वप्रथम राजस्थान राज्य ने लागू किया, तत्पश्चात आन्ध्र प्रदेश राज्य ने।