Correct Answer: (d) हिपेटाइटिस
Solution:व्याख्या- हिपेटाइटिस, स्माल पॉक्स, चीकेन पॉक्स, जुकाम, पोलियों, रेबीज, एड्स, आदि रोग वाइरस (विषाणु) द्वारा होता है। डिप्थीरिया, न्यूमोनिया, क्षयरोग, प्लेग, टिटनेस, टायफाइड, कालरा, कुकुर खासी, कुष्ठ रोग, गोनोरिया, पेचिस आदि रोग बैक्टीरिया (जीवाणु) द्वारा होता है तथा मलेरिया, पेचिस, काला ज्वर आदि रोग प्रोटोजोआ द्वारा उत्पन्न होता है।