1. शिकारियों की संख्या में असाधारण वृद्धि हुई है।
2. जैविक कीटनाशक तथा जैविक उर्वरकों का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है।
3. पक्षियों के वास स्थानों में बड़े पैमाने पर कटौती हुई है।
4. कीटनाशक, उर्वरक तथा मच्छर भगाने वाली दवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
Correct Answer: (c) 3 तथा 4
Solution:व्याख्या-भारत की जनसंख्या विस्मयकारक गति से बढ़ रही है। किन्तु पक्षियों की संख्या में तेजी से घटोत्तरी हो रही है क्योंकि पक्षियों के निवास स्थानों में बड़े पैमानों पर कटौती हो रही है। बड़े आवासों के मध्य सड़कें, कस्बे, पर्यटक स्थल, नहर व विद्युत स्टेशनों का निर्माण करके उन्हें तोड़ दिया गया है। साथ ही मोबाइल टावरों तथा आधुनिक जीवन शैली में उपयोग होने वाले यांत्रिक संसाधन इन्हें बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं, यूरोपीय देश जीवित पक्षियों का आयात करते हैं। पक्षियों की संख्या में तेजी से घटोत्तरी का एक प्रमुख कारण कीटनाशक उर्वरक तथा मच्छर भगाने वाली दवाओं का बड़े पैमाने पर प्रयोग भी हो रहा है।