एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2001 सामान्य अध्ययन (Part-I)

Total Questions: 75

61. नीचे कुछ राज्यों तथा राज्य सभा में उन्हें आवंटित सदस्य संख्या की सूची दी गई है। उनमें से कौन सुमेलित नहीं है-

Correct Answer: (a) मध्य प्रदेश -16
Solution:व्याख्या- प्रश्नकाल के दौरान मध्यप्रदेश में राज्यसभा की सीटें 16 थीं। परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के बाद मध्य प्रदेश में राज्य सभा की 11 सीटें रह गई हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 5 सीटें हो गई हैं।

62. पहली बार एक सांसद/ विधायक को इस आधार पर सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया कि वे इसकी अनुमति के बिना इसकी साठ लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहे।

Correct Answer: (a) राज्यसभा के
Solution:व्याख्या निम्न परिस्थितियों में संसद सदस्य की सदस्यता को खत्म किया जा सकता है। (i) यदि कोई व्यक्ति संसद के दोनों सदनों का सदस्य निर्वाचित हो जाता है, तो उसे एक सदन से त्यागपत्र देना होता है। (ii) इसी प्रकार यदि व्यक्ति किसी एक सदन का और साथ ही राज्य विधान मण्डल का सदस्य चुन लिया जाता है और एक निर्धारित अवधि के भीतर राज्य के विधान मण्डल की सदस्यता का त्याग नहीं करता तो उसकी संसद सदस्यता समाप्त हो जाती है। (iii) यदि कोई सदस्य सदन की बैठकों में लगातार 60 दिन तक सदन की अनुमति के बिना अनुपस्थित रहता है तो उसकी सदस्यता समाप्त हो जाती है। इसी आधार पर हाल ही में राज्यसभा के एक सदस्य को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया। (iv) यदि किसी व्यक्ति के संसद की सदस्यता प्राप्त कर लेने के बाद संसद सदस्य के लिए निर्धारित योग्यता नहीं रह जाती है तो वह सदस्य नहीं रह जाता।

63. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार से संबंधित है?

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 132 को पढ़ना
Solution:व्याख्या- अनुच्छेद 132 उच्चतम न्यायालय को भारत के सभी न्यायालयों के निर्णयों के विरुद्ध अपील सुनने का अधिकार देता है। अनुच्छेद 134A को मिलाकर अनुच्छेद 132 पढ़ने से किसी संवैधानिक विवाद में सर्वोच्च न्यायालय की अपीलीय अधिकारिता की वृद्धि होती है। सर्वोच्च न्यायालय में निम्नलिखित मामले में अपील दाखिल की जा सकती है- (i) भारत के राज्य क्षेत्र में स्थित किसी न्यायालय द्वारा दीवानी, फौजदारी या अन्य कार्यवाहियों में दिये गये निर्णय, डिक्री या अंतिम आदेश के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में अपील की जा सकती है- (ii) दीवानी मामलों में, (iii) आपराधिक मामलों में, (iv) विशेष आज्ञा से अपील।

64. कथन :

कथन (A) : पंचायतों के प्रधान, प्रमुख तथा अध्यक्ष के पदों में महिलाओं के लिए जिनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति की महिलायें सम्मिलित हैं, आरक्षण से उनके क्रियाकलाप में एक सुस्पष्ट परिवर्तन आया है।

कारण (R) : ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें इस आरक्षण की माँग लम्बे समय से कर रही थीं।

उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है :

Correct Answer: (c) A सही है परन्तु R गलत है।
Solution:व्याख्या-यह सही है कि ग्रामीण स्थानीय निकायो में महिलाओं के आरक्षण के परिणामस्वरूप उनकी भूमिका एवं क्रियाकलापों से ये निकाय अपने उद्देश्य की ओर निरंतर अग्रसर हो रहे हैं। परन्तु, इस प्रकार के आरक्षण की माँग विकसित सामाजिक वर्ग की दीर्घकालिक माँग का परिणाम है न कि ग्रामीण महिलाओं की माँग का।

65. योजना आयोग की 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी- रेखा से नीचे के लोगों का अधिकतम प्रतिशत है-

Correct Answer: (c) ओडिशा में
Solution:व्याख्या-योजना आयोग की 1999-2000 के अनुसार गरीबी की रेखा से नीचे के लोगों की दृष्टि से भारत में ओडिशा (45%) सर्वप्रथम है जबकि बिहार (39%) दूसरे स्थान पर। रंगराजन समिति समिति द्वारा 2014 के आंकड़ों के अनुसार ओडिशा (45.9%), जबकि मध्य प्रदेश (44.3%) दूसरे स्थान पर और बिहार (41.3%) के साथ तीसरे स्थान पर है।

66. 'गोल्डेन हैण्ड शेक' का संदर्भ निम्न में से किस एक से है?

Correct Answer: (b) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना
Solution:व्याख्या-'स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना" का संबंध 'गोल्डेन हैण्ड शेक' से है। इस स्कीम के अंतर्गत किसी निजी या सार्वजनिक उपक्रम से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले कर्मचारी के कल्याण हेतु सरकार एवं संबद्ध औद्योगिक उपक्रम उसे एकमुश्त सारे फण्ड, वेतन एवं अन्य धन उपलब्ध कराते हैं। सर्वप्रथम नवम्बर, 2000 में यह योजना पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई गयी, बाद में कारपोरेशन बैंक के अतिरिक्त सभी बैंकों ने इस योजना अपनाया।

67. प्रधानमंत्री की ग्राम सड़क योजना-

Correct Answer: (d) उन गाँवों में, जो सड़क से भली भाँति सम्बद्ध नहीं हैं सामुदायिक जीवन का विकास करने हेतु
Solution:व्याख्या-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना दिसंबर, 2000 में शुरू की गयी थी। इसका उद्देश्य दसवीं योजना अवधि के अंत तक 500 व्यक्तियों और उससे अधिक की जनसंख्या वाली सड़कों से न जुड़ी करीब 1.6 लाख ग्रामीण बस्तियों को सड़क सम्पर्क प्रदान करना है। यह योजना सभी राज्यों और छः संघ राज्य क्षेत्रों में कार्यान्वित की जा रही है। कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर 14,417 करोड़ रुपये के परियोजना प्रस्ताव स्वीकृति किये गये हैं और लगभग 88,685 किमी. की ग्रामीण सड़कों पर इस कार्यक्रम के अंतर्गत काम शुरू किया गया था। राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण इस कार्यक्रम के लिए संचालन सहायता प्रदान करता है।

68. निम्नलिखित कार्यक्रमों में से किसे स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में सम्मिलित नहीं किया गया है?

Correct Answer: (d) जे. आर. वाई. (JRY)
Solution:व्याख्या- 1 अप्रैल, 1999 को भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों के विकास के लिए 'स्वर्ण जंयती ग्राम स्वरोजगार योजना' की शुरुआत की। इस योजना में सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी पूर्व कार्यक्रमों जैसे- महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम (DWACRA), आई. आर. डी. पी., ट्राइसेम आदि को सम्मिलित कर लिया गया। जबकि इसमें जवाहर रोजगार योजना को नहीं सम्मिलित किया गया था।

69. 2001-02 बजट के अनुसार सर्वाधिक केंद्रीय विनियोजन किया गया है-

Correct Answer: (a) ऊर्जा क्षेत्र के लिए
Solution:व्याख्या- बजट 2001-02 के अनुसार सर्वाधिक केंद्रीय विनियोजन ऊर्जा क्षेत्र के लिए किया गया था। बजट 2023-24 में सर्वाधिक केन्द्रीय विनियोजन में प्रधानमंत्री आवास योजना पर 79590.03 करोड़ तथा जल जीवन मिशन पर 70,000.00 करोड़ के परिव्यय का प्रावधान किया गया है।

70. राष्ट्रीय विकास परिषद् का मुख्य सम्बन्ध है-

Correct Answer: (c) विकास परियोजनाओं के निर्माण से
Solution:व्याख्या- 6 अगस्त, 1952 को नियोगी समिति की संस्तुति पर सरकार ने राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना की, यह मुख्य रूप से राष्ट्रीय योजनाओं के निर्धारण, उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सुझाव, योजना के संचालन का मूल्यांकन, समीक्षा आदि करता है। पूर्व में इसकी स्वीकृति के बाद ही योजना आयोग द्वारा निर्मित किसी योजना का प्रारूप प्रकाशित होता था। वर्तमान में योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग का गठन किया गया है।