कथन (A) : पंचायतों के प्रधान, प्रमुख तथा अध्यक्ष के पदों में महिलाओं के लिए जिनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति की महिलायें सम्मिलित हैं, आरक्षण से उनके क्रियाकलाप में एक सुस्पष्ट परिवर्तन आया है।
कारण (R) : ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें इस आरक्षण की माँग लम्बे समय से कर रही थीं।
उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है :
Correct Answer: (c) A सही है परन्तु R गलत है।
Solution:व्याख्या-यह सही है कि ग्रामीण स्थानीय निकायो में महिलाओं के आरक्षण के परिणामस्वरूप उनकी भूमिका एवं क्रियाकलापों से ये निकाय अपने उद्देश्य की ओर निरंतर अग्रसर हो रहे हैं। परन्तु, इस प्रकार के आरक्षण की माँग विकसित सामाजिक वर्ग की दीर्घकालिक माँग का परिणाम है न कि ग्रामीण महिलाओं की माँग का।