Correct Answer: (a) संगीत एकेडमी
Solution:व्याख्या-संगीत नाटक अकादमी संगीत, नृत्य और नाटक की राष्ट्रीय संस्था है। इसकी स्थापना सन् 31 मई, 1952 में की गयी थी। इसका उद्देश्य राज्यों और स्वैच्छिक संस्थाओं के सहयोग से प्रदर्शन कलाओं को बढ़ावा देना है। यह संगीत, नृत्य और अभिनय पर भारतीय भाषाओं और अंग्रजी पुस्तकों के प्रकाशन के लिए सहायता देती है तथा प्रतिष्ठत कलाकारों और विद्वानों को पुरस्कार तथा फेलोशिप प्रदान करती है। देश-विदेश में भारतीय कला के प्रति समझ बढ़ाने और इसके प्रसार के लिए सरकार ने सन् 1954 में दिल्ली में ललित कला अकादमी की स्थापना की। प्रारंभ से अकादमी हर वर्ष समकालीन कला और प्रदर्शनी आयोजित करती है। जिसमें 50,000 रुपये के 15 राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाते हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (N.S.D.) विश्व में रंगमंच का प्रशिक्षण देने वाली सर्वोच्च संस्थाओं में से एक है।