Correct Answer: (b) बंजर भूमि के विकास के लिए
Solution:व्याख्या-प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 27 जनवरी, 2003 को दो हजार करोड़ रुपये की लागत वाली जल संग्रहण से संबंधित विकास योजनाओं की महत्वाकांक्षी बहुआयामी 'हरियाली परियोजना' का शुभाम्भ किया। ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन इस परियोजना को देश की 2.32 लाख पंचायतों के जरिए चलाया जाएगा। इस परियोजना के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त चारागाह विकास, मत्स्य पालन, वर्षा जल संग्रहण। भूमि विकास कार्यक्रमों में समेकित कर बंजर भूमि विकास कार्यक्रम (IWDP), D.P.A.P, D.D.P. आदि परियोजनाओं को इसमें शामिल किया गया है।