एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2003 सामान्य अध्ययन (Part-II)

Total Questions: 75

51. महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम (Women's empowerment- Programmes) में प्रावधान किया गया है-

(1) साक्षरता और शिक्षा के लिए

(2) आय उत्पादन करने वाले कौशल के लिए

(3) स्थानीय स्तरों पर निर्णयन में सहभागिता के लिए

(4) नौकरी के अवसरों के लिए

(5) स्वास्थ्य तथा परिवार देखभाल के लिए

नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (d) 1,23 और 5
Solution:व्याख्या-महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के लिए साक्षरता स्तर में वृद्धि और शिक्षा में बेहतर भागीदारी, उनके कौशल का विकास कर आय उत्पादन में सहयोग, स्थानीय स्तरों पर निर्णयन विशेषकर पंचायती राज संस्थाओं में उनकी भूमिका बढ़ाना तथा उनमें कुषोपण और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने संबंधी प्रावधान किया गया है। इस कार्यक्रम में नौकरी के अवसरों में उनके लिए कोई प्रत्यक्ष प्रावधान नहीं किया गया है।

52. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के स्वर्णिम चतुर्भुज (Golden Quadri lateral) का उद्देश्य है-

Correct Answer: (a) दिल्ली, कोलकत्ता, चेन्नई और मुम्बई को जोड़ना
Solution:व्याख्या-भारत सरकार द्वारा राजमार्ग के विकास के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज योजना वर्ष 2001 से प्रारम्भ किया गया है। इस योजना में दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई और कोलकाता चार महानगरों को आपस में जोड़ा गया है।

53. आई. टी. सी. संगीत पुरस्कार 2003 दिया गया-

Correct Answer: (c) किशोरी अमोनकर को
Solution:व्याख्या-किशोरी अमोनकर को वर्ष 2003 में आई.टी.सी. संगीत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जबकि वर्ष 2015 में यह पुरस्कार प्रख्याति वायलिन वादक एल. सुब्रमण्यम को प्रदान किया गया।

54. निम्नलिखित में से कौन हाल में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष चुने गए?

Correct Answer: (d) डॉ. चन्द्रशेखर कंबार को
Solution:व्याख्या 12 मार्च, 1954 को स्थापित 'भारतीय साहित्य अकादमी' का अध्यक्ष वर्तमान में डॉ. चन्द्रशेखर कंबार को बनाया गया है। उपाध्यक्ष श्री माधव कौशिक तथा सचिव डॉ. के. श्रीनिवासराव हैं।

55. बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है-

Correct Answer: (a) जम्मू और कश्मीर में
Solution:व्याख्या- बगलिहार पनविद्युत परियोजना जम्मू-कश्मीर राज्य में है। यह परियोजना 900 मेगावॉट की है। यह परियोजना चिनाब नदी पर स्थित है जो सिन्धु की सहायक नदी है।

56. हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है-

Correct Answer: (d) बरगद
Solution:व्याख्या- भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है। भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर, राष्ट्रीय पशु बाघ, राष्ट्रीय पुष्प कमल तथा राष्ट्रीय फल आम है।

57. भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान (Indian Institute of Remote Sensing) स्थित है-

Correct Answer: (b) देहरादून में
Solution:व्याख्या-27 मई, 1972 में स्थापित 'भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान (IIRS)' कालीदास मार्ग, देहरादून में स्थित है। यह संस्थान इसरो के अधीन अंतरिक्ष अनुसंधान, शिक्षण और प्रशिक्षण से संबंधित है।

58. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-

Correct Answer: (c) मोर
Solution:व्याख्या- भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर (पावो क्रिस्टेसस) है। ध्यातव्य है कि भारत का राष्ट्रीय वृक्ष 'बरगद' राष्ट्रीय पुष्प 'कमल', राष्ट्रीय फल 'आम' तथा राष्ट्रीय वाक्य 'सत्यमेव जयते' है।

59. रेशम कीट पालन को कहते हैं-

Correct Answer: (c) सेरीकल्चर
Solution:व्याख्या- सेरीकल्चर (Sericulture) के अंतर्गत रेशम के कीड़ों के पालन और उनसे रेशम के उत्पादन का अध्ययन होता है तथा हार्टीकल्चर (Horticulture) के अंतर्गत फल-फूल व साग-सब्जी उगाने, बाग लगाने, पुष्प उत्पादन का अध्ययन इस विज्ञान के द्वारा किया जाता है।

60. प्रसिद्ध खिलाड़ी, पेले सम्बन्धित है-

Correct Answer: (b) ब्राजील से
Solution:व्याख्या- फुटबाल विश्व कप 1958, 1962 और 1970 के विजेता टीम के सदस्य 'पेले' ब्राज़ील से संबंधित हैं।