(1) साक्षरता और शिक्षा के लिए
(2) आय उत्पादन करने वाले कौशल के लिए
(3) स्थानीय स्तरों पर निर्णयन में सहभागिता के लिए
(4) नौकरी के अवसरों के लिए
(5) स्वास्थ्य तथा परिवार देखभाल के लिए
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (d) 1,23 और 5
Solution:व्याख्या-महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के लिए साक्षरता स्तर में वृद्धि और शिक्षा में बेहतर भागीदारी, उनके कौशल का विकास कर आय उत्पादन में सहयोग, स्थानीय स्तरों पर निर्णयन विशेषकर पंचायती राज संस्थाओं में उनकी भूमिका बढ़ाना तथा उनमें कुषोपण और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने संबंधी प्रावधान किया गया है। इस कार्यक्रम में नौकरी के अवसरों में उनके लिए कोई प्रत्यक्ष प्रावधान नहीं किया गया है।