☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2006 सामान्य अध्ययन (Part-I)
📆 January 20, 2025
Total Questions: 75
21.
भारत के 'ग्रैण्ड ओल्ड मैन' की संज्ञा किसे दी जाती है?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) रमेश चन्द्र बैनर्जी
(d) सर सैयद अहमद खाँ
Correct Answer:
(a) दादाभाई नौरोजी
Solution:
व्याख्या-दादाभाई नौरोजी को 'ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया' भी कहा जाता है। ये ब्रिटेन के लिबरल पार्टी से हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य चुने जाने वाले प्रथम भारतीय थे तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के तीन बार अध्यक्ष चुने गये।
22.
'भारत-भारती' के लेखक हैं-
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) मुल्कराज आनन्द
(c) मैथिलीशरण गुप्त
(d) बंकिम चन्द्र
Correct Answer:
(c) मैथिलीशरण गुप्त
Solution:
व्याख्या- भारत-भारती के लेखक मैथिलीशरण गुप्त हैं, जो मुसद्दस- ए-हाली के ढंग पर लिखी गयी है। उनकी अन्य प्रसिद्ध रचनाएँ हैं-यशोधरा, साकेत, रंग में भंग, जयद्रथ वध पंचवटी आदि इन्हें राष्ट्रकवि कहा जाता है।
23.
'भूदान आन्दोलन' की शुरूआत हुई थी-
(a) उत्तर प्रदेश राज्य में
(b) मध्य प्रदेश राज्य में
(c) आन्ध्र प्रदेश राज्य में
(d) हिमाचल प्रदेश राज्य में
Correct Answer:
(c) आन्ध्र प्रदेश राज्य में
Solution:
व्याख्या- आचार्य बिनोवा भावे द्वारा वर्ष 1951-52 में भूदान आन्दोलन सर्वप्रथम आन्ध्र प्रदेश में चलाया गया। उसके बाद इसका केंद्र बिहार राज्य बना, लेकिन इसे वहाँ बहुत सफलता नहीं मिली। इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप इन्हें 1958 ई. में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार एवं वर्ष 1983 में मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया।
24.
भारत के प्रथम एवं अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल थे -
(a) आर. एम. गोपाला
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) समानुज आचार्य
Correct Answer:
(c) सी. राजगोपालाचारी
Solution:
व्याख्या- प्रमुख विद्वान, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी सी. राजगोपालाचारी स्वतंत्र भारत के प्रथम और अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल थे। कई वर्षों तक मद्रास के मुख्यमंत्री रहे। इन्हें भारत रत्न से विभूषित किया गया था। भारतीय गवर्नर जनरल के रूप में इनका कार्यकाल वर्ष 1947 के अन्त से लेकर वर्ष 1950 के अन्त तक था।
25.
अलीपुर सेण्ट्रल जेल स्थित है -
(a) मुम्बई में
(b) कोलकाता में
(c) चेन्नई में
(d) दिल्ली में
Correct Answer:
(b) कोलकाता में
Solution:
व्याख्या- अलीपुर सेंट्रल जेल कोलकाता में स्थित है जबकि आर्थर रोड सेंट्रल जेल मुम्बई में है। दिल्ली में तिहाड़ सेंट्रल जेल एवं चेन्नई सेंट्रल जेल, चेन्नई में है।
26.
'स्वराज' पार्टी का गठन किया गया था -
(a) बी. जी. तिलक तथा महात्मा गांधी द्वारा
(b) बिपिन चन्द्र पाल तथा लाला लाजपत राय द्वारा
(c) सी. आर. दास तथा पंडित मोतीलाल नेहरू द्वारा
(b) बिपिन चन्द्र पाल तथा लाला लाजपत राय द्वारा
Correct Answer:
(c) सी. आर. दास तथा पंडित मोतीलाल नेहरू द्वारा
Solution:
व्याख्या - वर्ष 1922 के गया अधिवेशन में कांग्रेस कार्य समिति ने कौंसिल चुनाव के बॉयकाट का फैसला लिया तो मोतीलाल नेहरू और चितरंजन दास ने इलाहाबाद में एक सम्मेलन बुलाया और जनवरी, 1923 को कांग्रेस खिलाफत स्वराज पार्टी की गठन की घोषणा की। इसी पार्टी को बाद में स्वराज पार्टी के नाम से जाना जाने लगा।
27.
'सेण्ट्रल लेजिस्लेटिव एसेम्बली' का प्रथम भारतीय अध्यक्ष (स्पीकर) कौन था?
(a) डॉ. हरि सिंह गौर
(b) विठ्ठल भाई जे. पटेल
(c) वल्लभ भाई जे. पटेल
(d) पुरुषोत्तम दास टंडन
Correct Answer:
(b) विठ्ठल भाई जे. पटेल
Solution:
व्याख्या - 'सेंट्रल कौंसिल' स्वराजी चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत में आये और वर्ष 1925 में भारतीय विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष विठ्ठल भाई पटेल बनाए गये।
28.
'भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम' (द इण्डियन इण्डिपेण्डेंस ऐक्ट) ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया -
(a) जनवरी, 1947 में
(b) जुलाई, 1947 में
(c) अगस्त, 1947 में
(d) अगस्त, 1946 में
Correct Answer:
(b) जुलाई, 1947 में
Solution:
व्याख्या - माउंटबेटन योजना को कानूनी जामा पहनाने के उद्देश्य से ब्रिटिश संसद ने 18 जुलाई, 1947 को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया। इस अधिनियम के द्वारा भारत और पाकिस्तान नामक दो स्वतंत्र राष्ट्रों का जन्म हुआ।
29.
"लैण्डमार्क्स इन इण्डियन कॉन्स्टीट्यूशनल एण्ड नेशनल डेवलपमेन्ट" नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) बिपिन चन्द्र
(b) गुरुमुख निहाल सिंह
(c) बी.आर. नन्दा
(d) राम गोपाल
Correct Answer:
(b) गुरुमुख निहाल सिंह
Solution:
व्याख्या - 'लैण्डमार्क्स इन इण्डियन कॉन्स्टीट्यूशनल एण्ड नेशनल डेवलपमेन्ट' : 1600-1919 पुस्तक के लेखक गुरुमुख निहाल सिंह हैं।
30.
निम्नलिखित में से कौन कभी भी 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस' का अध्यक्ष नहीं बना?
(a) बी.जी. तिलक
(b) बदरूद्दीन तैयबजी
(c) जी.के. गोखले
(d) सुभाषचन्द्र बोस
Correct Answer:
(a) बी.जी. तिलक
Solution:
व्याख्या- बाल गंगाधर तिलक को वर्ष 1918 ई. में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई थी, किन्तु वेलेन्टाइन शिरोल मामले में अपने मुकदमें की पैरवी हेतु लंदन जाना पड़ा, जिससे उनकी जगह मदन मोहन मालवीय ने काँग्रेस की अध्यक्षता की थी।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics -(1)
Motion Under Gravity
Optics part (3)
Space Part-3
Heat and Thermodynamics part-(2)
Optics part (2)