☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
एल.डी.ए. (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2006 सामान्य अध्ययन (Part-II)
📆 January 20, 2025
Total Questions: 75
71.
'बिहू' किस प्रदेश का लोक नृत्य है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) असम
(c) पश्चिम बंगाल
(d) महाराष्ट्र
Correct Answer:
(b) असम
Solution:
व्याख्या-उत्तर प्रदेश का लोकनृत्य रासलीला, नौटंकी, झूला, रसेली है, जबकि असम का बिहु, महारास, नट पूजा, बोईसाज है, पश्चिम बंगाल का कीर्तन, बाउल, जया, काठी आदि। महाराष्ट्र का तमाशा, कोली, नकटा आदि।
72.
'विश्व जनसंख्या दिवस' है-
(a) अक्टूबर 16
(b) जुलाई 11
(c) अक्टूबर 3
(d) जून 5
Correct Answer:
(b) जुलाई 11
Solution:
व्याख्या- विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई, 16 अक्टूबर विश्व एलर्जी जागरूकता दिवस, 3 अक्टूबर को विश्व प्राकृतिक दिवस, 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
73.
'विश्व पर्यावरण दिवस' किस दिन मनाया जाता है?
(a) 5 अक्टूबर
(b) 5 अगस्त
(c) 5 जुलाई
(d) 5 जून
Correct Answer:
(d) 5 जून
Solution:
व्याख्या - विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। वर्ष 2023 में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'सॉल्यूशन टू प्लास्टिक पॉलुशन' है।
74.
प्रसिद्ध भारतीय भौतिकज्ञ डॉ. सी.वी. रमन को उनके कार्य पर, उन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया था वर्ष-
(a) 1925 में
(b) 1930 में
(c) 1935 में
(d) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(b) 1930 में
Solution:
व्याख्या - सी.वी. रमन को भौतिकी का राष्ट्रीय प्रोफेसर कहा जाता - है। रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट के संस्थापक तथा क्रिस्टल की संरचना का अध्ययन करने वाले सी. वी. रमन को 1930 ई. में 'रमन प्रभाव' की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया। इन्हें लेनिन पुरस्कार तथा भारत रत्न भी दिया गया था।
75.
प्रथम अणुबम विस्फोट किस नगर में किया गया?
(a) हिरोशिमा (जापान)
(b) काबुल
(c) लिस्बन
(d) रोम
Correct Answer:
(a) हिरोशिमा (जापान)
Solution:
व्याख्या-जापान ने अमेरिकी नौसैनिक अड्डा पर्ल हार्बर पर आक्रमण कर दिया जिसके प्रतिशोधस्वरूप अमेरिका ने 6 अगस्त, 1945 को हिरोशिमा पर और 9 अगस्त, 1945 को नागासाकी पर परमाणु बम गिराकर आक्रमण कर दिया जिससे लाखों लोगों की मौत हुई।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Electric current – part (1)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Wave motion
Space Part-2
Space Part-1
Space Part-3