Correct Answer: (d) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
Note: कंप्यूटर वायरस एक प्रकार का अवांछित विद्वेषपूर्ण सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है, जो अपनी प्रतिलिपियां तैयार करके कंप्यूटर को प्रभावित कर देता है। मैलवेयर (Malware), एडवेयर (Adware) तथा स्पाइवेयर (Spyware) भी कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर को प्रदूषित कर देते है परंतु ये वायरस से भिन्न है, क्योंकि इनमें पुनरुत्पादन की क्षमता नहीं होती है।