कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी Part – III

Total Questions: 50

1. व्यापक पैमाने पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले कंप्यूटर वायरसों में से एक की डिजाइन MS-DOS को 6 मार्च, 1992 को संक्रमित करने के लिए की गई थी। वायरस का नाम है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (c) माइकल एजिलो
Note:

MS-DOS को 6 मार्च, 1992 को संक्रमित करने वाला वायरस माइकल एंजिली था। माइकल एंजिलो वायरस की सर्वप्रथम खोज ऑस्ट्रेलिया वर्ष 1991 में हुई थी।

 

2. ईरान के कंप्यूटरों में पकड़ा गया 'स्टक्सनेट' वर्ग (कृमि) है- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) नामिकीय सेंट्रीफ्यूजों को नष्ट करने का एक द्वैषपूर्ण प्रोग्राम
Note:

'स्टक्सनेट' एक ऐसा कंप्यूटर वर्म (द्वैषपूर्ण प्रोग्राम) है, जिसका ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर किए गए साइबर हमले में इस्तेमाल किया गया था। ईरान के बुशेहर परमाणु रिएक्टर के कंप्यूटरों में स्टक्सनेट वर्म पाए गए थे। यह वर्म कंप्यूटर से नियंत्रित होने वाले संयंत्रों के लिए घातक है।

 

3. 'वान्नाक्राई, पेट्या हौर इटर्नलब्लू' पद जो हाल ही में समाचारों में उल्लिखित थे, निम्नलिखित में से किसके साथ संबंधित है? [I.A.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (c) साइबर आक्रमण
Note:

वान्नाक्राई मई, 2017 में विश्वभर में हुआ साइबर हमला था, जिसने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर संचालित होने वाले कंप्यूटरों को निशाना बनाया था। यह हमला अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से चुराए गए साइबर हथियार इटर्नलब्लू से किया गया था। पेट्या भी एक प्रकार का रैनसमवेयर है।

 

4. पेगासस (Pegasus) स्पाइवेयर किस देश में विकसित किया गया है? [67 B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (a) इस्राइल
Note:

गासस (अन्य नाम: Q सुईट) इस्राइल के NSO ग्रुप का एक जासूसी सॉफ्टवेयर है, जो नो क्लिक पर लोगों के मोबाइल या कंप्यूटर में पहुंच सकता है। यानि इसके लिए उपभोक्ता को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर कुछ भी इनपुट करने की आवश्यकता नहीं होती, यह उपभोक्ता की मर्जी के बगैर उसके सिस्टम में प्रवेश कर सकता है।

 

5. एम.एस. डॉस का सर्वप्रथम विमोचन जिस वर्ष हुआ, वह था- [Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010]

Correct Answer: (b) 1981
Note:

एम.एस. डॉस एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह सर्वप्रथम अगस्त, 1981 में जारी किया गया था।

 

6. एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वारमेन्ट "विन्डोज-3" माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (d) सन् 1990 में
Note:

 

'माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज' माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की एक श्रृंखला है। विन्डोज-3 श्रृंखला माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वर्ष 1990 में निर्गत की गई थी। वर्ष 2021 में जारी किया गया 'विन्डोज 11' माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है।

 

7. विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम विकसित किया गया- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006]

Correct Answer: (a) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा
Note:

'माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज' माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की एक श्रृंखला है। विन्डोज-3 श्रृंखला माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वर्ष 1990 में निर्गत की गई थी। वर्ष 2021 में जारी किया गया 'विन्डोज 11' माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है।

 

8. विन्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है- [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

Correct Answer: (d) उक्त में से कोई नहीं
Note:

 

'माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज' माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्मित ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की एक श्रृंखला है। विन्डोज-3 श्रृंखला माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वर्ष 1990 में निर्गत की गई थी। वर्ष 2021 में जारी किया गया 'विन्डोज 11' माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है।

 

9. अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कंप्यूटर कार्यप्रणाली विकसित की है, जो कि बहुजन-इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है. इसे कहते हैं- [R.A.S/R.T.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (b) यूनिक्स
Note:

'यूनिक्स' एक कंप्यूटर परिचालन तंत्र है, जो बहु-मयोक्ता (Multi- user) वातावरण प्रदान करता है। इसे वर्ष 1969 में ए.टी. एंड टी. द्वारा विकसित किया गया था।

 

10. निम्न में से कौन एक ऑपरेटिंग सिस्टम है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) Exam. 2016]

Correct Answer: (a) यूनिक्स
Note:

यूनिक्स एक कंप्यूटर परिचालन तंत्र (Operating System) है। यूनिक्स परिचालन तंत्र सर्वरों और कार्यस्थल दोनों में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। यूनिक्स का विकास बेल प्रयोगशाला (Bell Laboratories) में वर्ष 1969 में किया गया था।