Correct Answer: (b) 43.0°
Solution:मकर संक्रांति 22 दिसंबर को उस समय होती है, जब मकर रेखा पर सूर्य की किरणें लंबवत पड़ती हैं। चूंकि पृथ्वी अपने अक्ष पर 23% झुकी हुई है. इसलिए मकर रेखा पर जब 90° सूर्य का उन्नतांश कोण होगा, ठीक इसी समय कर्क रेखा पर 90°-47- 43° का कोण बनेगा। मकर रेखा से कर्क रेखा के मध्य दूरी 23% 23% = 47° है।