Correct Answer: (c) केवल 1 और 3
Solution:ताबो मठ और मंदिर संकुल स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश में स्थित है। जास्कर घाटी लद्दाख क्षेत्र में, जबकि ल्होत्सव लाखांग मंदिर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के नको गांव में स्थित है। अल्वी मंदिर संकुल लद्दाख में स्थित है। यह एक बौद्ध मठ है।