कूटलेखन-कूटवाचन Type-I (101 – 151 प्रश्न)

Total Questions: 50

21. यदि Z = 52 और ACT = 48, तो BAT निम्न में से किसके बराबर होगाः [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 18.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 39

(B) 41

(C) 44

(D) 46

Correct Answer: (4) D
Solution:जैसे,

Z = 26 × 2 = 52

ACT = 1 + 3 + 20 = 24 × 2 = 48

वैसे ही,

BAT 2 + 1 + 20 = 23 × 2 = 46

22. यदि अभाज्य, सम और विषम स्थानों के अक्षरों को क्रमशः 4, 5 और 3 कोडबद्ध किया जाए तो EDUCATION का कोड होगा- [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 प्रथम पाली]

(A) 45345445

(B) 454534345

(C) 453435335

(D) 453434545

Correct Answer: (3) C
Solution:

(अंग्रेजी alphabet में वर्णों के स्थान के अनुसार)

(प्रश्नानुसार सम, विषम व अभाज्य संख्या का कोड डालने पर)

23. यदि TRACTER = 14 और TROLLEY = 14 तो SCOOTER = [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) 24

(B) 14

(C) 28

(D) 30

Correct Answer: (1) B
Solution:

24. यदि 39574 को XPLMD और 0826 को TBNG लिखा जाता है तो DBMTX कैसे लिखा जाएगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय). 22.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) 48730

(B) 48603

(C) 48703

(D) 48743

Correct Answer: (3) C
Solution:जैसे,

39574 → XPLMD ....(i)

और 0826 → TBNO ...(ii)

वैसे ही,

समीकरण (i) और (ii) से

DBMTX को 48703 लिखा जाएगा।

25. यदि SETABORP को 87654321 कोडित किया जाता है तो ROPES का कोड होगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 22.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 32178

(B) 23718

(C) 23178

(D) 23187

Correct Answer: (1) C
Solution:जैसे SETABORP को 87654321 कोडित किया जाता है, वैसे ही ROPES को 23178 कोडित किया जायेगा।

26. यदि EAR = 235, TEAK = 7238 है तो KARATE = ? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 प्रथम पाली]

(A) 827535

(B) 837352

(C) 835872

(D)835372

Correct Answer: (2) D
Solution:जैसे,

EAR = 235 ....(i)

TEAK = 7238....(ii)

वैसे ही,

समीकरण (i) और (ii) से KARATE को 835372 लिखा जाता है।

27. यदि 'BOARD' = 39264, 'word' = 9486 और 'road' = 6934 है तो अक्षर 'W' दर्शाता है। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 प्रथम पाली]

(A) 9

(B) 8

(C) 6

(D) 4

Correct Answer: (4) B
Solution:board = 39264 .....(i)

word = 9486.....(ii)

road = 6934.....(iii)

समीकरण (i), (ii) और (iii) से, w = 8

28. यदि SON = 678 और TEN = 948 है, तो STONE = ? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) 69797

(B) 69784

(C) 68784

(D) 69764

Correct Answer: (2) B
Solution:जिस प्रकार,

SON = 678

TEN = 948

उसी प्रकार,

समीकरण (i) और (ii) से

STONE → 69784

29. यदि LOW को 468, BOW को 768 और SOWS को 3683 कोडित किया जाए, तो BOWLS का कोड होगा: [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) 76843

(B) 76890

(C) 63387

(D) 36891

Correct Answer: (1) A
Solution:जिस प्रकार

LOW = 468

BOW = 768

SOWS = 3683

उसी प्रकार,

समीकरण (i), (ii) और (iii) से,

BOWLS = 76843

अतः उसी कोड भाषा में BOWLS

को 76843 लिखा जाएगा।

30. एक निश्चित कूट भाषा में यदि COTTON को 325526 और WOOLAN को 122976 लिखा जाता हैं तो TOWAL को किस प्रकार लिखा जायगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 27.04.2016 प्रथम पाली]

(A) 12579

(B) 21795

(C) 52179

(D) 79125

Correct Answer: (3) C
Solution:COTTON → 325526 ...(i)

WOOLEN → 122976 ... (ii)

उपरोक्त समी. (i) और (ii) से

TOWEL → 52179