कूटलेखन-कूटवाचन Type-I (51 – 100 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. यदि ALPHA = 36, BETA = 26 तो DELTA = ? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 29.03.2016 प्रथम पाली]

(A) 38

(B) 31

(C) 40

(D) 36

Correct Answer: (3) C
Solution:जैसे;
ALPHA = (1 + 12 + 16 + 8 + 1) - 2 अंग्रेजी वर्णमाला में वर्णों का स्थानीयमान
= 38 - 2 = 36
और BETA = (2 + 5 + 20 + 1) - 2
= 28 - 2 = 26
वैसे ही
DELTA = (4 + 5 + 12 + 20 + 1) - 2
= 42 - 2 = 40

42. यदि COW ÷ CW = 13 हो तो COW का मान क्या होगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 29.03.2016 प्रथम पाली]

(A) 272

(B) 195

(C) 323

(D) 387

Correct Answer: (2) B
Solution:COW ÷ CW = 13
यहाँ C = 1, O = 9, W = 5
= 195 / 15 = 13
∴ COW को 195 लिखा जाएगा।

43. यदि SUN = 108, MOON = 114 हो तो STAR = ? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 29.03.2016 प्रथम पाली]

(A) 120

(B) 116

(C) 122

(D) 128

Correct Answer: (1) B
Solution:जैसे,
SUN = (19 + 21 + 14) × 2 अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार वर्णों के स्थानीय मान
= 54 × 2 = 108
और
MOON = (13 + 15 + 15 + 14) × 2
वैसे,
STAR = (19 + 20 + 1 + 18) × 2
= 58 × 2 = 116

44. एक विशिष्ट कोड में, 134 का अर्थ AGE है और 92706 का अर्थ INERT है तो 016923 का अर्थ क्या होना चाहिए? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 31.03.2016 द्वितीय पाली]

(A) EATING

(B) RANGER

(C) RATING

(D) GINGER

Correct Answer: (3) C
Solution:जैसे,
134 → AGE
और 92706 → INERT
वैसे ही
016923 → RATING
अतः 016923 का अर्थ RATING है।

45. यदि RAILWAY कोड किया गया है 24-7-15-18-29-7-31 के जैसे तो STATION का कोड होगा? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 02.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 25-24-7-24-15-21-19

(B) 25-26-7-26-15-21-20

(C) 25-24-8-24-15-19-21

(D) 25-26-8-26-15-21-20

Correct Answer: (2) B
Solution:

इसी पैटर्न पर STATION को 25 - 267 - 26 - 15 - 21 - 20 लिखा जाएगा।

46. यदि A = 1 और PAT = 37, तो PART = [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 02.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 55

(B) 52

(C) 51

(D) 54

Correct Answer: (1) A
Solution:जिस तरह,

A = 1 और PAT = 16 + 1 + 20 = 37 अंग्रेजी वर्णमाला में वर्णों के स्थानीयमान के अनुसार

उसी तरह,

PART 16+ 1 + 18 + 20 = 55

47. यदि X = 24 और BE = 7 है, तो RING = ?

(A) 41

(B) 47

(C) 48

(D) 49

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार X = 24

और BE = 2 + 5 = 7

उसी प्रकार,

RING = 18 + 9 + 14 + 7 = 48

48. यदि GOING 38253 है और CASUAL 409106 है, तो LOGICAL है [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 द्वितीय पाली]

(A) 6034286

(B) 6834206

(C) 6032486

(D) 6832406

Correct Answer: (4) D
Solution:GOING - 38253 ...(i)

CASUAL - 409106 ...(ii)

उपरोक्त समीकरण (i) और (ii) से

LOGICAL - 6832406

49. यदि E = 5 और RED = 27 तो READ = ? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 30

(B) 29

(C) 28

(D) 26

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार,

E = 5,

RED = 18 + 5 + 4 = 27

उसी प्रकार,

READ = 18 + 5 + 1 + 4 = 28

50. यदि BUILDING का कोड 1-20-8-11-3-8-13-6 है, तो MOUNTAIN का कोड होगा- [रेलवे NTPC CBT स्टेज-I परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 03.04.2016 तृतीय पाली]

(A) 12-14-20-13-19-25-8-13

(B) 12-14-20-13-19-26-8-13

(C) 13-15-21-14-19-26-8-14

(D) 12-13-21-14-20-25-8-14

Correct Answer: (2) B
Solution: