कूटलेखन-कूटवाचन Type-II (51 – 92 प्रश्न)

Total Questions: 42

31. एक निश्चित कूट भाषा में, 679 का मतलब 'how are you' है, 147 का मतलब 'how is life' और 569 का मतलब 'you are wonderful' है। उसी कूट भाषा में किस अंक का मतलब 'you' है? [RRB Junior Engineer परीक्षा, 28.05.2019 (तृतीय पाली)]

Correct Answer: (4) 6 या 9
Solution:

32. यदि 'nitco sco tingo' का अभिप्राय 'softer than flower' है, 'tingo rho mst' का अभिप्राय 'sweeter flower fragrance' है और 'mst sco tmp' का अभिप्राय 'sweeter than smile' है, तो 'fragrance' का अभिप्राय क्या होगा? [RRB Junior Engineer परीक्षा, 31.05.2019 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (3) rho
Solution:

33. किसी निश्चित कूटभाषा में, 'pat zoo sim' का अभिप्राय 'eat good mangoes' है 'pus sim tim' का अभिप्राय 'mangoes and sweets' है, और 'tim zoo kit' का अभिप्राय - 'purchase good sweets' है। उस भाषा में किस शब्द का अभिप्राय 'eat' है? [RRB Junior Engineer परीक्षा, 01.06.2019 (तृतीय पाली)]

Correct Answer: (2) pat
Solution:

34. यदि 'अकाशा' को 'समुद्र' कहा जाता है. 'समुद्र' को 'जल' कहा जाता है, 'जल' को 'हवा' कहा जाता है, 'हवा' को 'बादल' कहा जाता है और 'बादल' को 'नदी' कहा जाता है, तो प्यास लगने पर हम क्या पीते हैं? [RRB Junior Engineer परीक्षा, 01.06.2019 (तृतीय पाली)]

Correct Answer: (3) हवा
Solution:जब प्यास लगती है हम पानी पीते हैं, और पानी को हवा कहा जाता है।

35. यदि किसी कूटभाषा में, 'il be pee' का अभिप्राय 'roses are blue' है, 'sik hee' का अभिप्राय 'red flowers' है और 'pee mit hee' का अभिप्राय 'flowers are vegetables' है, तो उसी कूटभाषा में निम्नलिखित में से किसका अभिप्राय 'roses' होगा? [RRB Junior Engineer परीक्षा, 01.06.2019 (तृतीय पाली)]

Correct Answer: (1) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:

Roses का कोड 'il या be' है अतः इसे हम निर्धारित नहीं कर सकते हैं।

36. यदि 351 का मतलब 'students like maths' है, 197 का मतलब 'we are students' और 748 का मतलब 'they are parents' है, तो किसका मतलब 'we' होगा? [RRB Junior Engineer परीक्षा, 02.06.2019 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (2) 9
Solution:

37. एक निश्चित कूट भाषा में, 'kew xas huma deko' का अभिप्राय 'she is eating apples' है, 'kew tepo qua' का अभिप्राय 'she sells toys' और 'sul lim deko' का अभिप्राय 'I like apples' है। उसी कूटभाषा में किस शब्द का अभिप्राय 'she और apples' होगा? [RRB Junior Engineer परीक्षा, 28.06.2019 (तृतीय पाली)]

Correct Answer: (2) kew और deko
Solution:

38. एक निश्चित भाषा में, 'Delhi is capital' को '753 852 159' लिखा जाता है, 'Ram lives in Delhi' को '153 253 159 157' लिखा जाता है और 'Ram is teacher' को '753 157 954' लिखा जाता है, तो उसी भाषा में capital का कोड क्या होगा? [RRB NTPC CBT-I परीक्षा, 21.01.2021 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (3) 852
Solution:

39. किसी कूट भाषा में, यदि #S* का अर्थ 'table is clean' है, @D# का अर्थ 'Clean and neat' है और @? का अर्थ 'neat girl' है, तो उस भाषा में 'and' के लिए प्रयुक्त कूटशब्द क्या है? [RRB NTPC CBT-I परीक्षा, 23.01.2021 (प्रथम पाली)]

Correct Answer: (4) D
Solution:

40. एक विशिष्ट कूट भाषा में, सूर्य को पृथ्वी लिखा जाता है, पृथ्वी को बुध लिखा जाता है, बुध को शुक्र लिखा जाता है, मंगल को सूर्य लिखा जाता है और शुक्र को मंगल लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'शुक्र, बुध और पृथ्वी के बीच स्थित है' को किस प्रकार लिखा जाएगा? [RRB NTPC CBT-I परीक्षा, 27.01.2021 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (4) मंगल, शुक्र और बुध के बीच स्थित है।
Solution:शुक्र ⇒ मंगल

बुध ⇒ शुक्र

पृथ्वी ⇒ बुध

अतः, अभीष्ट कोड:

मंगल, शुक्र और बुध के बीच स्थित है।