1. खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 ने खाद्य अपमिश्रण की रोकथाम (प्रिवेंशन ऑफ फूड एडल्टरेशन) अधिनियम, 1954 को प्रतिस्थापित किया।
2. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) (एफ.एस. एस.ए.आई) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के प्रभार में है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं?
Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:खाद्य से संबंधित विधियों को समेकित करने (Consolidate), खाद्य पदार्थों के लिए विज्ञान आधारित मानक निर्धारित करने तथा उनके विनिर्माण, भंडारण, वितरण, विक्रय और आयात को विनियमित करने, मानव उपभोग के लिए सुरक्षित तथा स्वास्थ्यप्रद खाद्य की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 23 अगस्त, 2006 को 'खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006' (The Food Safety and Standard bill, 2006) संसद द्वारा अधिनियमित किया गया। साथ ही इस अधिनियम में 'भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण' (FSSAI) की स्थापना करने तथा उनसे संबंधित या उनके आनुषंगिक विषयों के उपबंध भी अधिनियमित किए गए हैं। इस अधिनियम ने 'खाद्य अपमिश्रण की रोकथाम अधिनियम, 1954' (Prevention of Food Adulter- ation Act, 1954) को प्रतिस्थापित किया। 'खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006' के तहत ही केंद्र सरकार द्वारा' भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण' (FSSAI) का गठन किया गया। इसका संचालन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत किया जाता है। इस संस्था का मुख्यालय नई दिल्ली में है।