Correct Answer: (c) आंध्र प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (c) अभीष्ट उत्तर था, जबकि Handbook on Fisheries Statistics, 2022 में जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2021- 22 में शीर्ष तीन कुल मत्स्य उत्पादक अग्रणी राज्य क्रमशः हैं- (1) आंध्र प्रदेश (48.13 लाख टन), (2) पश्चिम बंगाल (18.43 लाख टन), (3) कर्नाटक (10.74 लाख टन)।