Correct Answer: (d) तेलंगाना
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में तेलंगाना भारत में एक प्रमुख जूट उत्पादक राज्य नहीं है। जूट की फसल पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में उगाई जाती है। पटसन विकास निदेशालय के वर्ष 2021- 22 के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल का देश के कुल कच्चे जूट उत्पादन में भागीदारी लगभग 82.31 प्रतिशत है।