केंद्रीय मंत्रिपरिषद (भारतीय राजव्यवस्था एवं शासन)

Total Questions: 50

21. अग्रलिखित में से कौन-सा वक्तव्य सही है? भारत का प्रधानमंत्री - [I.A.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) अपने मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम करने के लिए व्यक्तियों का चयन करने में पूर्णतः स्वविवेक का प्रयोग करता है।
Solution:प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का प्रधान होता है। उसे अपने सहयोगी के रूप में ऐसे व्यक्तियों को चुनने का पूर्ण अधिकार है, जो उसके साथ मिलकर कार्य कर सकें। इस प्रकार मंत्रियों के चयन में वह स्वविवेक का प्रयोग करता है। वह संसद के बाहर के व्यक्ति को भी मंत्री बना सकता है, परंतु उस मंत्री को 6 माह के अंदर संसद सदस्य बनना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर उसे 6 माह के पश्चात मंत्री पद से मुक्त हो जाना पड़ता है [अनुच्छेद 75 (5)]|

22. जो व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं है, केंद्रीय मंत्री रह सकता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (b) छः माह
Solution:प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का प्रधान होता है। उसे अपने सहयोगी के रूप में ऐसे व्यक्तियों को चुनने का पूर्ण अधिकार है, जो उसके साथ मिलकर कार्य कर सकें। इस प्रकार मंत्रियों के चयन में वह स्वविवेक का प्रयोग करता है। वह संसद के बाहर के व्यक्ति को भी मंत्री बना सकता है, परंतु उस मंत्री को 6 माह के अंदर संसद सदस्य बनना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर उसे 6 माह के पश्चात मंत्री पद से मुक्त हो जाना पड़ता है [अनुच्छेद 75 (5)]|

23. भारत में वह मंत्री जो संसद के सदनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (a) छः माह बाद
Solution:प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का प्रधान होता है। उसे अपने सहयोगी के रूप में ऐसे व्यक्तियों को चुनने का पूर्ण अधिकार है, जो उसके साथ मिलकर कार्य कर सकें। इस प्रकार मंत्रियों के चयन में वह स्वविवेक का प्रयोग करता है। वह संसद के बाहर के व्यक्ति को भी मंत्री बना सकता है, परंतु उस मंत्री को 6 माह के अंदर संसद सदस्य बनना अनिवार्य है। ऐसा न होने पर उसे 6 माह के पश्चात मंत्री पद से मुक्त हो जाना पड़ता है [अनुच्छेद 75 (5)]|

24. भारत की संसद के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (c) मंत्रिमंडल की सदस्यता निम्न सदन तक सीमित है
Solution:कथन (c) गलत है, क्योंकि मंत्रिमंडल का सदस्य निम्न सदन (लोक सभा) के साथ-साथ उच्च सदन (राज्य सभा) का भी हो सकता है। यहां तक कि संसद के दोनों सदनों के बाहर का व्यक्ति भी मंत्रिमंडल का सदस्य हो सकता है, परंतु उसे 6 माह के भीतर संसद के किसी सदन का सदस्य बनना होगा।

25. भारत का प्रधानमंत्री किसके प्रति जवाबदेह है? [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (c) लोक सभा
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 (3) के तहत मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होती है। चूंकि मंत्रिपरिषद का प्रधान, प्रधानमंत्री होता है, अतः प्रधानमंत्री भी लोक सभा के प्रति ही जवाबदेह है।

26. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है - [U.P. P.C.S. (Mains) 2012]

1. लोक सभा के प्रति

2. एक संवैधानिक बाध्यता के अंतर्गत

3. अनुच्छेद 75(3) के अनुसार

4. अनुच्छेद 74(3) के अनुसार

उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं?

Correct Answer: (b) 1, 2 और 3 केवल
Solution:संविधान के अनुच्छेद 75(3) के अनुसार, मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होती है। यह एक संवैधानिक बाध्यता है। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (b) होगा। अनुच्छेद 74(3) संविधान में नहीं है।

27. मंत्रिपरिषद उत्तरदायी होती है - [40th B.P.S.C. (Pre) 1995]

Correct Answer: (d) संसद के प्रति
Solution:अनुच्छेद 75(3) के अनुसार, मंत्रिपरिषद लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है। अतः निकटतम उत्तर संसद होगा (चूंकि लोक सभा विकल्प में नहीं है)।

28. मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) लोक सभा अध्यक्ष के
Solution:अनुच्छेद 75(3) के अनुसार, मंत्रिपरिषद लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है। अतः निकटतम उत्तर संसद होगा (चूंकि लोक सभा विकल्प में नहीं है)।

29. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से निम्न में से किसके प्रति उत्तरदायी है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) लोक सभा के प्रति
Solution:अनुच्छेद 75(3) के अनुसार, मंत्रिपरिषद लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है। अतः निकटतम उत्तर संसद होगा (चूंकि लोक सभा विकल्प में नहीं है)।

30. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री सामूहिक रूप से उत्तरदायी होते हैं- [41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (d) केवल लोक सभा के प्रति
Solution:अनुच्छेद 75(2) के अनुसार, संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करते हैं और अनुच्छेद 75(3) के अनुसार, मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होती है।