1. चीन संसार में अग्रणी कोयला उत्पादक है।
II. यूक्रेन में डोनेट्ज बेसिन प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है।
III. जर्मनी में सार क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है।
IV. संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्य कोयला उत्पादक क्षेत्र अप्लेशियन प्रदेश में है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (d) सभी
Note: कथन-1 स्पष्टीकरण-चीन विश्व में जिन खनिजों के उत्पादन में अग्रणी है, उनमें कोयला भी एक है। अतः कथन 1 सही है। कथन-II स्पष्टीकरण-डोनेट्ज बेसिन, जिसे डोनबास के नाम से भी जाना जाता है, वर्तमान में यूक्रेन में स्थित है और कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है। अतः कथन II सही है। कथन-III स्पष्टीकरण-जर्मनी में स्थित सारलैंड (Saarland) फ्रांस की सीमा पर 'सार नदी घाटी' में स्थित है। यहां कोयले के बृहत निक्षेप मिलते हैं। अतः कथन III सही है। कथन-IV स्पष्टीकरण-संयुक्त राज्य अमेरिका में कोयले का सबसे बड़ा क्षेत्र उत्तर अप्लेशियन कोयला क्षेत्र है। यहां उत्तम कोटि का कोयला प्राप्त होता है। अतः कथन IV भी सही है।