कोयला ( खनिज)

Total Questions: 15

11. कोयला, कच्चा तेल व प्राकृतिक गैस कहलाते हैं- [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

Correct Answer: (d) जीवाश्मिक फ्यूल (ईंधन)
Note:

कोयला, कच्चा तेल एवं प्राकृतिक गैस जीवाश्मिक फ्यूल (ईंधन) कहलाते हैं।

12. निम्नांकित कथनों में से कौन सही हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) 1999]

1. चीन संसार में अग्रणी कोयला उत्पादक है।

II. यूक्रेन में डोनेट्ज बेसिन प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है।

III. जर्मनी में सार क्षेत्र प्रमुख कोयला उत्पादक क्षेत्र है।

IV. संयुक्त राज्य अमेरिका में मुख्य कोयला उत्पादक क्षेत्र अप्लेशियन प्रदेश में है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (d) सभी
Note:

कथन-1 स्पष्टीकरण-चीन विश्व में जिन खनिजों के उत्पादन में अग्रणी है, उनमें कोयला भी एक है। अतः कथन 1 सही है। कथन-II स्पष्टीकरण-डोनेट्ज बेसिन, जिसे डोनबास के नाम से भी जाना जाता है, वर्तमान में यूक्रेन में स्थित है और कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है। अतः कथन II सही है। कथन-III स्पष्टीकरण-जर्मनी में स्थित सारलैंड (Saarland) फ्रांस की सीमा पर 'सार नदी घाटी' में स्थित है। यहां कोयले के बृहत निक्षेप मिलते हैं। अतः कथन III सही है। कथन-IV स्पष्टीकरण-संयुक्त राज्य अमेरिका में कोयले का सबसे बड़ा क्षेत्र उत्तर अप्लेशियन कोयला क्षेत्र है। यहां उत्तम कोटि का कोयला प्राप्त होता है। अतः कथन IV भी सही है।

13. 'डोनबास' क्षेत्र प्रसिद्ध है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (b) कोयला के लिए
Note:

कथन-1 स्पष्टीकरण-चीन विश्व में जिन खनिजों के उत्पादन में अग्रणी है, उनमें कोयला भी एक है। अतः कथन 1 सही है। कथन-II स्पष्टीकरण-डोनेट्ज बेसिन, जिसे डोनबास के नाम से भी जाना जाता है, वर्तमान में यूक्रेन में स्थित है और कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है। अतः कथन II सही है। कथन-III स्पष्टीकरण-जर्मनी में स्थित सारलैंड (Saarland) फ्रांस की सीमा पर 'सार नदी घाटी' में स्थित है। यहां कोयले के बृहत निक्षेप मिलते हैं। अतः कथन III सही है। कथन-IV स्पष्टीकरण-संयुक्त राज्य अमेरिका में कोयले का सबसे बड़ा क्षेत्र उत्तर अप्लेशियन कोयला क्षेत्र है। यहां उत्तम कोटि का कोयला प्राप्त होता है। अतः कथन IV भी सही है।

14. निम्न में से यूक्रेन का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक केंद्र कौन-सा है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (d) डोनेट्स्क
Note:

डोनेट्रक बेसिन (Donetsk) (डोनबास), वर्तमान में मुख्यतः यूक्रेन में स्थित है और कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है। इसका कुछ हिस्सा रूस में भी स्थित है। यूक्रेन के कोयला भण्डार का लगभग 90 प्रतिशत डोनेट्स्क कोलफील्ड (देश का सबसे पूर्वी भाग) में स्थित है। हालांकि, डोनेट्रक फील्ड के अलावा, यूक्रेन के अन्य कोयला क्षेत्र लिविव-वोलिन कोल बेसिन (Lviv-volyin Coal Basin) बेसिन और नीपरी (Dnieper) कोयला बेसिन हैं।

15. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Pre) 2013]

सूची-I(कोयला क्षेत्र) सूची-II(देश)
A. डोनेट्ज 1. जर्मनी
B. कुजनेट्स्क 2. यू.के.
C. लंकाशायर 3. रूस
D. सार 4. यूक्रेन

 

A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 2 3 4 1
(d) 1 4 3 2

 

Correct Answer: (b)
Note:

प्रश्नगत कोयला क्षेत्र एवं देशों का सुमेलन निम्नानुसार है-

(कोयला क्षेत्र) (देश)
डोनेट्ज यूक्रेन
कुजनेटस्क रूस
लंकाशायर यू.के.
सार जर्मनी