Correct Answer: (b) मंगल और बृहस्पति
Solution:मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर क्षुद्रग्रह परिक्रमारत हैं। अधिकांश क्षुद्रग्रह छोटे हैं, किंतु कुछ का व्यास 1000 किमी. तक बड़ा है। सेरेस (Ceres) का व्यास लगभग 952 किमी. है। सौरमंडल में अवस्थितियों के अनुसार, क्षुद्रग्रहों (Asteroids) को श्रेणीबद्ध किया जाता है। मुख्य पेटी (Main Belt)- इसमें सूर्य से 2-4 खगोलीय इकाइयों की दूरी पर मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच स्थित चट्टानी टुकड़े होते हैं। इस समूह के प्रमुख क्षुद्रग्रह हंगेरियस (Hungarias), फ्लोरस (Floras), फोकिया (Phocaea), कोरोनिस (Koronis), इयोस (Eos), थेमिस (Themis), सिबेले (Cybele) और हिल्डास (Hildas) हैं। पृथ्वी के निकट के क्षुद्रग्रह (NEAs)- इसमें एटेन (Aten), अपोलो (Apollo), अमोर (Amor) एवं अटिरा (Atira) प्रमुख हैं। ट्रॉजंस (Trojans)- यह बृहस्पति की कक्षा के लैगरेंज बिंदुओं (Lagrange Points) के समीप स्थित है।