1. क्षुद्रग्रह लघु चट्टानी ग्राहिकाएं (प्लेनेटॉयड) हैं, जबकि घूमकेतु हिमशीतित गैसों से निर्मित होते हैं, जिन्हें चट्टानी और धातु पदार्थ आपस में बांधे रखते हैं।
2. क्षुद्रग्रह अधिकांशतः बृहस्पति और मंगल के परिक्रमापथों के बीच पाए जाते हैं, जबकि धूमकेतु अधिकांशतः शुक्र और बुध दे. बीच पाए जाते हैं।
3. धूमकेतु गोचर दीप्तिमान पुच्छ दर्शाते हैं, जबकि क्षुद्रग्रह यह नहीं दर्शाते।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
Correct Answer: (b) केवल 1 और 3
Solution:धूमकेतु सौरमंडलीय निकाय हैं जो पत्थर, धूल, बर्फ और गैस के बने हुए छोटे-छोटे खंड होते हैं। ये ग्रहों के समान सूर्य की परिक्रमा करते हैं। धूमकेतु के तीन मुख्य भाग होते हैं- (i) नाभि, (ii) कोमा और (iii) पूंछ। नाभि धूमकेतु का केंद्र होता है, जो पत्थर और बर्फ का बना होता है।नाभि के चारों ओर गैस और धूल के बादल को कोमा कहते हैं। नाभि तथा कोमा से निकलने वाली गैस (आयन) और धूल दो पूंछ का आकार ले लेती है। धूमकेतु मुख्यतः 'कुइपर बेल्ट' (Kuiper Belt) एवं 'ऊर्ट क्लाउड' (Oort Cloud) में पाए जाते हैं। क्षुद्रग्रह पथरीले और धातुओं के ऐसे पिंड हैं, जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं। अधिकांश क्षुद्रग्रह बृहस्पति और मंगल के बीच की एक पट्टी (Asteroid Belt) में स्थित हैं।