Correct Answer: (e)
Solution:प्रश्न में सूची-I के अंतर्गत दिए गए स्थलों-रुद्रप्रयाग, कर्ण प्रयाग एवं देव प्रयाग का मिलान सूची-II में क्रमशः अलकनंदा-मंदाकिनी, अलकनंदा- पिंडर एवं भागीरथी अलकनंदा से हो रहा है, जबकि नंद प्रयाग और विष्णु गंगा-मंदाकिनी में सुमेलन नहीं है। नंद प्रयाग अलकनंदा और नंदाकिनी नदियों के संगम स्थल के लिए प्रसिद्ध है। आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) को माना था।