Correct Answer: (c) लोकायत और कापालिक
Solution:'मीमांसा और वेदांत', 'न्याय और वैशेषिक' तथा 'सांख्य और योग' भारतीय षड्दर्शन के भाग हैं। वेदों को मान्यता देने के कारण ही सांख्य, योग, न्याय, वैशेषिक, पूर्व मीमांसा और वेदांत षड्दर्शन 'आस्तिक दर्शन' कहे जाते हैं। इनके प्रणेता क्रमशः कपिल, पतंजलि, गौतम, कणाद, जैमिनी तथा बादरायण थे, जबकि चार्वाक दर्शन को ही लोकायत दर्शन भी कहा जाता है तथा कापालिक शैव धर्म का एक सम्प्रदाय है। अतः विकल्प (c) सत्य है।