Correct Answer: (b) उत्पाद के चौथे से छठे भाग तक
Solution:गुप्तकाल में भू-राजस्व, नकदी और वस्तु दोनों रूपों में वसूला जाता था, जो उत्पाद के चौथे भाग से छठे भाग तक होता था। शिलालेखों में वर्णित विभिन्न अधिकारी राजस्व के निर्धारण, संग्रह और भूमि के लेन-देन आदि से संबंधित उपयुक्त अभिलेख रखते थे।