Correct Answer: (a) खरौद, लाफ़ा, छुरी, पंडरभट्ठा
Solution:कल्चुरि कालीन रतनपुर से शामिल होने वाले 18 गढ़ तथा रायपुर से शासित होने वाले 18 गढ़ थे। इस प्रकार इस क्षेत्र से 36 गढ़ थे, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ कहलाए। रतनपुर से शासित 18 गढ़ थे-रतनपुर, विजयपुर, खरौद, मारो, कोटगढ़, नवागढ़, सोधी, औखर, पंडरभट्ठा, सेमरिया, चांपा, लाफा, छुरी, केंडा, मातिन, उपरोडा, पेंड्रा तथा कुरकुटी। रायपुर से शासित होने वाले 18 गढ़ थे- रायपुर, पाटन, सिमगा, सिंगारपुर, लवन, ओमेरा, दुर्ग, सारधा, सिरसा, मेंहदी, खल्लारी, सिरपुर, फिंगेश्वर, राजिम, सिंघनपुर, सुवरमार, टेंगनागढ़ और अकलतरा ।