Correct Answer: (b) (ii), (iii) एवं (iv)
Solution:शरभपुरीय वंश का शासन पांचवीं से छठी शताब्दी तक था। इस वंश में शरभराज, नरेंद्र, प्रसन्नमात्र, जयराज, प्रवरराज, सुदेवराज, महाप्रवरराज द्वितीय आदि प्रमुख शासक थे। शरभपुरीय वंश की स्थापना राजा शरभ ने की थी तथा इसकी राजधानी शरभपुर थी। प्रवरराज ने अपनी राजधानी सिरपुर को बनाया था। प्रसन्नमात्र ने विडिला नदी (वर्तमान में लीलागर नदी) के किनारे प्रसन्नपुर (मल्हार) नगर बसाया तथा उसे अपनी राजधानी बनाई।