Correct Answer: (a) धमतरी
Solution:प्रश्नकाल में छत्तीसगढ़ में 16 जिले थे। 11 मई, 2007 को दंतेवाड़ा जिले को काटकर बीजापुर एवं बस्तर जिले को काटकर नारायणपुर नामक दो नए जिले बनाए गए। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में जिलों की संख्या 18 हो गई थी। इसके बाद 1 जनवरी, 2012 को राज्य में एक साथ नौ जिलों सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद और मुंगेली का गठन किया गया। 10 फरवरी, 2020 को बिलासपुर की तीन तहसीलों गौरेला, पेंड्रा तथा मरवाही को मिलाकर पृथक गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले का गठन किया गया। तत्पश्चात सितंबर, 2022 में 5 और नए जिले यथा-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा सक्ती बनाए गए। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में जिलों की संख्या 33 है।