राजनैतिक परिदृश्य (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 48

1. ई. राघवेंद्र राव प्रथम बार मध्य प्रांत एवं बरार के कब मुख्यमंत्री बने थे? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (b) 1927
Solution:ई. राघवेंद्र राव प्रथम बार 1927-30 तक मध्य प्रांत एवं बरार (CP & Berar) के प्रधानमंत्री (उस समय मुख्यमंत्री को 'प्रधानमंत्री' कहा जाता था) बने थे।

2. निम्नलिखित में से किस वर्ष में छत्तीसगढ़ मध्य प्रांत का एक संभाग बना? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) 1862
Solution:1862 ई. में छत्तीसगढ़ को मध्य प्रांत का प्रशासकीय संभाग बनाया गया था।

3. छत्तीसगढ़ राज्य में_________जिले हैं। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (b) 16
Solution:प्रश्नकाल में छत्तीसगढ़ में 16 जिले थे। 11 मई, 2007 को दंतेवाड़ा जिले को काटकर बीजापुर एवं बस्तर जिले को काटकर नारायणपुर नामक दो नए जिले बनाए गए। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में जिलों की संख्या 18 हो गई थी। इसके बाद 1 जनवरी, 2012 को राज्य में एक साथ नौ जिलों सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद और मुंगेली का गठन किया गया। 10 फरवरी, 2020 को बिलासपुर की तीन तहसीलों गौरेला, पेंड्रा तथा मरवाही को मिलाकर पृथक गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले का गठन किया गया। तत्पश्चात सितंबर, 2022 में 5 और नए जिले यथा-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा सक्ती बनाए गए। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में जिलों की संख्या 33 है।

4. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला, वर्ष 2012 में गठित जिलों में से नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) धमतरी
Solution:प्रश्नकाल में छत्तीसगढ़ में 16 जिले थे। 11 मई, 2007 को दंतेवाड़ा जिले को काटकर बीजापुर एवं बस्तर जिले को काटकर नारायणपुर नामक दो नए जिले बनाए गए। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में जिलों की संख्या 18 हो गई थी। इसके बाद 1 जनवरी, 2012 को राज्य में एक साथ नौ जिलों सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद और मुंगेली का गठन किया गया। 10 फरवरी, 2020 को बिलासपुर की तीन तहसीलों गौरेला, पेंड्रा तथा मरवाही को मिलाकर पृथक गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले का गठन किया गया। तत्पश्चात सितंबर, 2022 में 5 और नए जिले यथा-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा सक्ती बनाए गए। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में जिलों की संख्या 33 है।

5. दिसंबर, 2011 में छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या कितनी थी? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (c) 18
Solution:प्रश्नकाल में छत्तीसगढ़ में 16 जिले थे। 11 मई, 2007 को दंतेवाड़ा जिले को काटकर बीजापुर एवं बस्तर जिले को काटकर नारायणपुर नामक दो नए जिले बनाए गए। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में जिलों की संख्या 18 हो गई थी। इसके बाद 1 जनवरी, 2012 को राज्य में एक साथ नौ जिलों सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बेमेतरा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद और मुंगेली का गठन किया गया। 10 फरवरी, 2020 को बिलासपुर की तीन तहसीलों गौरेला, पेंड्रा तथा मरवाही को मिलाकर पृथक गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले का गठन किया गया। तत्पश्चात सितंबर, 2022 में 5 और नए जिले यथा-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा सक्ती बनाए गए। इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में जिलों की संख्या 33 है।

6. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित जिलों को उनकी घोषणा-वर्ष के आरोही-क्रम में सही अनुक्रम बताइए। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (d) दुर्ग → सरगुजा → बिलासपुर→ बस्तर
Solution:बिलासपुर जिले का गठन 1861 ई. में हुई। बस्तर रियासत की स्थापना 1324 ई. के आस-पास हुई। स्वतंत्रता के बाद भारतीय राजनीतिक एकीकरण के द्वारा वर्ष 1948 में भारत में विलय कर लिया गया। सरगुजा जिले की स्थापना का स्पष्ट प्रमाण नहीं है, किंतु कुछ स्रोतों से इस जिले की स्थापना का प्रमाण 1 जनवरी, 1948 मिलता है। दुर्ग जिले का गठन 1 जनवरी, 1906 को रायपुर और बिलासपुर जिलों के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर किया गया था। 1 जनवरी को अंतिम रूप से विभाजित कर यह वर्तमान जिला अस्तित्व में आया।

7. वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में जनपदों की संख्या- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2011]

Correct Answer: (d) 18
Solution:प्रश्नकाल (2011) में छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 18 जनपद थे, जबकि वर्तमान में जनपदों की कुल संख्या 33 है।

8. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान छत्तीसगढ़ में विकास खंड मुख्यालय नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) रायपुर
Solution:रायपुर, छत्तीसगढ़ में विकास खंड मुख्यालय नहीं है। खरसिया, रायगढ़ जिले का विकास खंड, कसडोल, बलौदाबाजार का विकास खंड; अकलतरा, जांजगीर-चाम्पा जिले का विकास खंड तथा पिथोरा विकास खंड महासमुंद जिले का हिस्सा है। रायपुर जिले में 4 विकास खंड हैं- धरसींवा, तिल्दा, आरंग और अभानपुर।

9. छत्तीसगढ़ राज्य कब अस्तित्व में आया ? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2000]

Correct Answer: (c) 1.11.2000
Solution:मध्य प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2000 के अंतर्गत मध्य प्रदेश से 16 जिलों को अलग कर भारतीय संघ के 26वें राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवंबर, 2000 को की गई।

10. नगर पंचायत की वार्ड समिति के विषय में सही क्या है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2017]

(i) नगर पंचायत के कुछ वार्डों को मिलाकर वार्ड समिति बनाई जाती है।

(ii) इसमें वार्ड से निर्वाचित पार्षद सदस्य होते हैं।

(iii) वार्ड में रहने वाले दो व्यक्ति समिति में मनोनीत किए जाते हैं।

(iv) वार्ड समिति का अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा नामित किया जाता है।

Correct Answer: (c) (i), (ii), (iii)
Solution:छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा 72-क वार्ड समितियों के गठन से संबंधित है। धारा 72-क (2) के अनुसार, परिषद नगरपालिका परिषद या नगर पंचायत क्षेत्र के भीतर गठित की जाने वाली वार्ड समितियों की संख्या और ऐसी प्रत्येक वार्ड समितियों के प्रादेशिक क्षेत्र अवधारित करने के लिए सक्षम होगी। धारा 72-क (3) के अनुसार, किसी वार्ड समिति के प्रादेशिक क्षेत्र के भीतर किसी वार्ड का प्रतिनिधित्व करने वाला प्रत्येक निर्वाचित पार्षद और ऐसी वार्ड समिति के प्रादेशिक क्षेत्र के भीतर निवास करने वाले दो व्यक्ति जो कि अध्यक्ष द्वारा नामनिर्दिष्ट किए जाएं, उस समिति के सदस्य होंगे। धारा 72-क (4) के अनुसार, वार्ड समिति अपने प्रथम अधिवेशन में, निर्वाचित पार्षदों में से एक पार्षद को वार्ड समिति के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करेगी, जो यथास्थिति नगर पालिका परिषद या नगर पंचायत की अवधि पर्यन्त पद धारण करेगा।