कला एवं संस्कृति : (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 45

21. मांद और महानदी के संगम पर कौन-सा घार्मिक स्थल है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

Correct Answer: (c) चंद्रहासिनी देवी
Solution:जांजगीर-चाम्पा जिले के डभरा तहसील में स्थित चंद्रपुर में मां चंद्रहासिनी देवी का मंदिर है। यह मंदिर मांद, लात और महानदी के संगम पर स्थित है। यह मंदिर 52 शक्तिपीठों में एक है।

22. बड़े भजन का रामनामी मेला किस माह में लगता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (a) पौष
Solution:बड़े भजन का रामनामी मेला पौष माह में लगता है। यह मेला महानदी के किनारे लगभग 3 दिनों तक चलता है।

23. किस पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकगीत में गंगा का नाम बार-बार आता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (a) भोजली
Solution:छत्तीसगढ़ के भोजली लोकगीत में गंगा का नाम बार-बार आता है। भोजली को प्रकृति पूजा का प्रतीक माना जाता है। भोजली वास्तव में अन्न (उगाए हुए /अंकुरित अनाज) होते हैं, जिन्हें समूह में चलकर तालाबों में विसर्जित किया जाता है। विसर्जन के समय मां गंगा की स्तुति की जाती है, ताकि उनकी कृपा से भोजली की तरह जीवन भी हरा-भरा बना रहे।

24. 'चंदैनी' लोक गायन के प्रमुख पात्र कौन हैं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2015]

Correct Answer: (c) लोरिक-चंदा
Solution:छत्तीसगढ़ी लोक कला में चंदैनी, बांस गीत, देवार गीत, भरथरी गीत आदि अत्यंत लोकप्रिय लोकगीत हैं। चंदैनी गीत लोरिक चंदा की प्रेमगाथा है। चिंतादास बंजारे, सुरुजबाई खाडे, सुखचंद सोनी बरोडो आदि चंदैनी के प्रमुख लोक गायक कलाकार हैं।

25. निम्नांकित में छत्तीसगढ़ी प्रणय गीत कौन-सी है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) ददरिया
Solution:सौंदर्य और श्रृंगार प्रधान 'ददरिया' गीत, छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का राजा कहलाता है। 'ददरिया' युवा मन की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। इसे स्त्री-पुरुष एक साथ या पृथक दलों में गा सकते हैं। यह प्रायः सवाल-जवाब के रूप में गाया जाने वाला गीत है।

26. छत्तीसगढ़ के लोकगीतों का राजा किस गीत को कहा जाता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2020]

Correct Answer: (a) ददरिया
Solution:सौंदर्य और श्रृंगार प्रधान 'ददरिया' गीत, छत्तीसगढ़ी लोकगीतों का राजा कहलाता है। 'ददरिया' युवा मन की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। इसे स्त्री-पुरुष एक साथ या पृथक दलों में गा सकते हैं। यह प्रायः सवाल-जवाब के रूप में गाया जाने वाला गीत है।

27. सोहर गीत किस अवसर पर गाया जाता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (a) शिशु जन्म के अवसर पर
Solution:सोहर गीत शिशु जन्म के अवसर पर गाया जाता है।

28. भड़ौनी गीत किस अवसर पर गाया जाता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (d) विवाह
Solution:भड़ौनी गीत विवाह के अवसर पर गाया जाता है। विवाह को छत्तीसगढ़ी में 'बिहाव' कहा जाता है।

29. 'पंडवानी' गायन किस ग्रंथ पर आधारित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2015]

Correct Answer: (c) महाभारत
Solution:'पंडवानी' लोक गायन शैली छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित है। यह प्राचीन भारतीय महाकाव्य महाभारत की कहानियों पर आधारित है। छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त यह मध्य प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी प्रचलित है। तीजनबाई इसकी प्रसिद्ध गायिका हैं।

30. पंडवानी लोकगीत में प्रयुक्त होने वाला प्रमुख वाद्ययंत्र निम्न में से कौन-सा है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (b) खड़ताल
Solution:पंडवानी लोकगीत में प्रयुक्त होने वाला प्रमुख वाद्ययंत्र खड़ताल है, जिसे हाथ के अंगुलियों में फंसाकर बजाया जाता है। अलगोजा बांस की बनी बांसुरीनुमा संरचना होती है। इसके दो मुख होते हैं, जिसे एक साथ हवा फूंककर बजाया जाता है। यह मांदर जनजाति गीतों एवं नृत्यों में प्रयोग किया जाता है। मोहरी का प्रयोग मुख्यतः विवाह के अवसरों पर किया जाता है। इसे फूंककर बजाया जाता है।