Correct Answer: (c) लोरिक-चंदा
Solution:छत्तीसगढ़ी लोक कला में चंदैनी, बांस गीत, देवार गीत, भरथरी गीत आदि अत्यंत लोकप्रिय लोकगीत हैं। चंदैनी गीत लोरिक चंदा की प्रेमगाथा है। चिंतादास बंजारे, सुरुजबाई खाडे, सुखचंद सोनी बरोडो आदि चंदैनी के प्रमुख लोक गायक कलाकार हैं।