Correct Answer: (c) सोरठा
Solution:मात्रा या शिल्पगत आधार पर दोहे का ठीक उल्टा छन्द 'सोरठा' है। यह अर्धसम मात्रिक छन्द है। इसके विषम पदों में 11-11 तथा सम पदों में 13-13 मांत्राएँ होती हैं। दोहा भी अर्धसम मात्रिक छन्द है, किन्तु इसके विषम पदों में 13-13 तथा सम पदों में 11-11 मात्राएँ होती हैं।