Correct Answer: (c) त्रिपुरा
Note: जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक साक्षरता दर वाले शीर्ष 5 राज्य हैं-केरल (94.0 प्रतिशत), मिजोरम (91.3 प्रतिशत), गोवा (88.7 प्रतिशत), त्रिपुरा (87.2 प्रतिशत) तथा हिमाचल प्रदेश (82.8 प्रतिशत)। अतः स्पष्ट है कि प्रश्नगत विकल्पों में सबसे कम साक्षरता दर त्रिपुरा की है।