Correct Answer: (c) कनाडा
Note: जनगणना 2011 के अनुसार, विश्व की जनसंख्या में शीर्ष दस देशों का स्थान (प्रतिशत में) है-चीन (19.4 प्रतिशत), भारत (17.5 प्रतिशत), सं.रा. अमेरिका (4.5 प्रतिशत), इंडोनेशिया (3.4 प्रतिशत), ब्राजील (2.8 प्रतिशत), पाकिस्तान (2.7 प्रतिशत), बांग्लादेश (2.4 प्रतिशत), नाइजीरिया (2.3 प्रतिशत), रूसी संघ (2.0 प्रतिशत) तथा जापान (1.9 प्रतिशत)। अतः स्पष्ट है कि कनाडा इसमें शामिल नहीं है।