Correct Answer: (b) बालकृष्ण शर्मा 'नवीन'
Solution:हिंदी साहित्य में प्रगतिशील लेखन के अग्रणी कवि पंडित बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' का जन्म 1897 ई. में ग्वालियर राज्य के भयाना नामक ग्राम में हुआ था। इनकी प्रमुख रचनाएं हैं- 'कुमकुम', 'अपलक', 'क्वासि', 'उर्मिला', 'रश्मिरेखा', 'हम विषपायी जनम के' एवं 'विनोबा-स्तवन'।