जूनियर कोच फुटबॉल परीक्षा 2016Total Questions: 10091. अधिकृत प्रतियोगिता फुटबॉल में मैच के दौरान एक टीम के कितने खिलाड़ी बदले जा सकते हैं?(1) 2 और ज्यादा से ज्यादा 6(2) 3 और ज्यादा से ज्यादा 12(3) 9 और ज्यादा से ज्यादा 11(4) उपर्युक्त सभीCorrect Answer: (2) 3 और ज्यादा से ज्यादा 12Solution:अधिकृत प्रतियोगिता फुटबॉल में मैच के दौरान एक टीम के 3 और ज्यादा से ज्यादा 12 खिलाड़ी बदले जा सकते हैं। खिलाड़ी को बदलने के पीछे समान्यत: कारण चोट, थकान, युद्ध क्षमता कम हो जाना, तकनीकी या असमंजय खेल के अंत में समय की व्यर्थता आदि के लिए होते हैं।92. डूरण्ड कप किस खेल से संबंधित है?(1) फुटबॉल(2) क्रिकेट(3) टेनिस(4) हॉकीCorrect Answer: (1) फुटबॉलSolution:फुटबॉल खेल से संबद्ध कप एवं ट्रॉफियाँ-डी.सी.एम. ट्रॉफी, डूरंड कप, रोवर्स कप, वी.सी. राय ट्रॉफी, संतोष ट्रॉफी, आई.एफ. ए. शील्ड, सुब्रतो मुखर्जी कप, महेंका कप आदि93. फुटबॉल में प्रथम और द्वितीय हाफ में कितना अंतराल होता है?(1) 10 मिनट(2) 15 मिनट(3) 20 मिनट(4) 25 मिनटCorrect Answer: (2) 15 मिनटSolution:फुटबॉल में प्रथम और द्वितीय हाफ में 15 मिनट का अंतराल होता है।94. नियमों के अनुसार, फुटबॉल मैच में कितने स्कोर संख्या होते हैं?(1) एक(2) दो(3) तीन(4) कोई भी नहींCorrect Answer: (4) कोई भी नहींSolution:प्रश्नानुसार कोई भी नहीं।95. फुटबॉल में पेनल्टी आर्क कितनी दूरी पर अंकित होता है?(1) 12 यार्ड(2) 12 मीटर(3) 18 यार्ड(4) 10 मीटरCorrect Answer: (3) 18 यार्डSolution:प्रत्येक गोल के सामने का क्षेत्र पेनाल्टी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यह क्षेत्र गोल रेखा के द्वारा चिन्हित रहती है, दो रेखाएँ गोल पोस्ट से शुरू होती है और जो गोल पोस्ट से 16.5 मीटर (18 यार्ड) की दूरी तक होती है।पेनाल्टी आर्क 10 यार्ड दूरी पर अंकित होता है।96. निम्नलिखित में से कौन-सा फुटबॉल में सेडींग-ऑफ अपराध नहीं है?(1) गंभीर त्रुटि (फाउल)(2) बॉल को हाथ में छूना(3) आक्रामक व्यवहार(4) प्रतिस्पर्धी को पीटनाCorrect Answer: (2) बॉल को हाथ में छूनाSolution:फुटबॉल में सेडिंग-ऑफ अपराध है- (1) गंभीर त्रुटि (फाउल) (ii) आक्रामक व्यवहार (iii) प्रतिस्पर्धी को पीटना97. फुटबॉल में इंडायरेक्ट किक यहाँ से ली जाती है?(1) प्रतिस्पर्धी खड़ा था(2) रेफरी खड़ा था(3) डिफेंडर चिल्ला रहा था(4) अपराध कारित हुआ थाCorrect Answer: (4) अपराध कारित हुआ थाSolution:अप्रत्यक्ष मुफ्त किक- गैर दंड फाउल के रूप में विरोधी टीम को इनाम में मिलती है, जब कुछ तकनीकी अतिलंघन या प्रतिद्वंद्वी को बिना किसी विशेष फाउल के बाहर भेज दिया जाए और खेल रूक जाए। इससे सीधे गोल प्राप्त नहीं किया जा सकता।98. गोल क्षेत्रफल है?(1) 18 × 44 यार्ड(2) 6 × 12 यार्ड(3) 12 × 36 यार्ड(4) कोई नहींCorrect Answer: (2) 6 × 12 यार्डSolution:गोल का क्षेत्रफल 6 × 12 यार्ड होता है।99. 2013 तक, लिओनेल मेस्सी ने कितनी बार बेलोन डी आरे पुरस्कार जीता?(1) 3 बार(2) 4 बार(3) 2 बार(4) 5 बारCorrect Answer: (2) 4 बारSolution:लिओमेल आंद्रेस मेस्सी अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी है। जिसने 2013 तक 4 बार बलून डी आरे पुरस्कार जीता था।100. किस टीम ने FIFA विश्व कप 2010 का फाइनल जीता था?(1) ब्राजील(2) नीदरलैंड(3) स्पेन(4) जर्मनीCorrect Answer: (3) स्पेनSolution:वर्ष 2010 का फीफा विश्व कप स्पेन ने फाइनल में नीदरलैंड को [1-0] से हराकर जीता था यह फीफा का 19वाँ संस्करण था। जबकि 2014 का फीफा वर्ल्ड कप जर्मनी ने जीता था। आगामी फीफा वर्ल्ड कप 2018 का आयोजन रूस में हुआ जिसका विजेता फ्रांस एवं उपविजेता क्रोएशिया है। फीफा-2022 कतर में होगा।Submit Quiz« Previous12345678910