जूनियर कोच फुटबॉल परीक्षा

Total Questions: 100

81. फुटबॉल में पूर्ण इनस्टैप के साथ किक को यह भी कहते हैं? []

Correct Answer: (1) लो ड्राइव
Note:

फुटबॉल में पूर्ण इनस्टैप के साथ किक को लो ड्राइव भी कहते हैं

82. फुटबॉल में सेंटर सर्कल की त्रिज्या मीटर होती है? []

Correct Answer: (1) 9.15
Note:

फुटबॉल में सेंटर सर्कल की त्रिज्या 9.15 मीटर होती है।

83. फुटबॉल में पेनल्टी स्ट्रोक इस दूरी से अंकित स्पोट से लिया जाता है? []

Correct Answer: (2) 12 यार्ड
Note:

फुटबॉल में पेनल्टी स्ट्रोक 11 मीटर यानि 12 यार्ड से मारा जाता है।

84. अंतर्राष्ट्रीय मैच प्लेयिंग फिल्ड का माप है []

Correct Answer: (1) 100 से 110 m* 64 से 75 m
Note:

अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए पिच की लम्बाई 100-110 मीटर (110-120 यार्ड) और चौड़ाई 64-75 मीटर (70-80 यार्ड) होता है।

85. फुटबॉल मैच के दौरान निम्नलिखित में से कौन समय रखता है? []

Correct Answer: (1) रेफरी
Note:

फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी का काम समय रखना होता है।

86. निम्नलिखित में से कौन-सी गलती (फाउल) फुटबॉल में प्रत्यक्ष फ्री किक द्वारा दंडित नहीं होगी? []

Correct Answer: (1) बॉल को क्षेत्र के बाहर निकाल देना
Note:

प्रत्यक्ष फ्री किक निम्नलिखित गलतियों पर दिया जाता है-
(i) एक प्रतिस्पर्धी को पकड़े रखने पर
(ii) बॉल को हेंडल करना
(iii) प्रतिस्पर्धी को ड्रोप करना

87. फुटबॉल में गोल पोस्ट की ऊँचाई क्या है? []

Correct Answer: (2) 96 इंच
Note:

फुटबॉल में गोल का क्षेत्रफल 7.32 मीटर x 2.44 मीटर का होता है, वही गोल पोस्ट की ऊँचाई 96 इंच का होता है।

88. निम्नलिखित में से कौन फुटबॉल में फाउल नहीं माना जाता है? []

Correct Answer: (4) बॉल को सिर से मारना
Note:

फाउल तभी होता है जब खिलाड़ी खेलते समय कोई अपराध करता है। जान बुझ कर गेंद को हाथ से छूना, प्रतिद्वंद्वी को पकड़ लेना या प्रतिद्वंद्वी को धक्का मारना इत्यादि दंड फाउल होते हैं। फाउल के आधार पर प्रत्यक्ष मुफ्त किक या पेनाल्टी किक सजा के रूप में मिलती है।

89. फुटबॉल फिल्ड में अंकित रेखाएँ ...... इंच की चौड़ाई से बड़ी नहीं होनी चाहिए? []

Correct Answer: (4)7
Note:

फुटबॉल फिल्ड में अंकित रेखाएँ 7 इंच की चौड़ाई से बड़ी नहीं होनी चाहिए।

90. फुटबॉल में कुल प्लेइंग टाइम है []

Correct Answer: (1) 90 मिनट
Note:

फुटबॉल में कुल प्लेइंग टाइम 90 मिनट का होता है।