कथन (A) : विश्व में अभी भी चिली तांबे का महत्वपूर्ण उत्पादक है।
कारण (R) : चिली विश्व के विशालतम पोर्फिरी ताम्र निक्षेपों से संपन्न है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (a) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
Note: चिली तांबा उत्पादन में शीर्ष पर बना हुआ है। अतः कथन (A) सही है। दक्षिणी अमेरिका के एंडीज पर्वतीय क्षेत्र में बृहत पोर्फिरी तांबा निक्षेप (Porphyry Copper Deposit) मिलते हैं। उत्तरी चिली की महत्वपूर्ण तांबा खान चिक्विकामाटा (Chuquicamata) इन्हीं निक्षेपों में स्थित है। अतः कारण (R) भी सही है। और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।