Correct Answer: (c) 1, 2, 3, 4
Note: रुक्नुद्दीन - 1236 ई.
मुबारक खां - 1316 - 1320 ई.
फिरोज शाह तुगलक - 1351 - 1388 ई.
आलम शाह - 1445 - 1451 ई.
रुक्नुद्दीन 1236 ई. में इल्तुतमिश की मृत्यु के बाद शासक बना, जबकि इल्तुतमिश ने रजिया को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था। मुबारक खां 1316 ई. में मुबारक खिलजी के नाम से दिल्ली का सुल्तान बना, फिरोज शाह तुगलक 1351-1388 ई. तक दिल्ली का सुल्तान रहा तथा सैयद वंशी शासक आलम शाह 1445-1451 ई. तक दिल्ली का सुल्तान रहा।