Correct Answer: (c)
Note: (1) जेलेप ला दर्रा पूर्वी सिक्किम को ल्हासा (तिब्बत) से जोड़ता है।
(2) गढ़वाल (उत्तराखंड) की पहाड़ियों में तिब्बत को जोड़ने वाले दो दर्रे नीति एवं माणा (माना) हैं।
(3) तिब्बत को जोड़ने वाला शिपकी ला दर्रा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है।
(4) बॉमडि ला दर्रा अरुणाचल प्रदेश एवं ल्हासा (तिब्बत) को जोड़ता है। स्पष्ट है कि शिपकी ला, जम्मू और कश्मीर में नहीं है। अतः विकल्प (c) सुमेलित नहीं है।