दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2022 PGT कंप्यूटर विज्ञान (पुरूष) 21-11-2022 (Shift – II)

Total Questions: 100

11. Four letter-clusters have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the letter-cluster that is different. चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से एक जैसे है और एक अलग है। उस अक्षर-समूह का चयन करें जो भिन्न है।

Correct Answer: (c) INRV
Solution:दिये गये विकल्पों से-

अतः विकल्प (c) अन्य सभी से भिन्न है।

12. Select the number from among the given options that can repalce the question mark (?) in the following series. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सके।

10000, 12000, 9600, 11520, ?

Correct Answer: (b) 9216
Solution:दी गई संख्या श्रृंखला निम्नवत् है-

अतः ? = 9600 - 384 - 9216

13. Four letters-have been given, out of which three are alike in some manner and one is different. Select the letter-cluster that is different. चार अक्षर समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं और एक अलग है। उस अक्षर-समूह का चयन करें जो भिन्न है।

Correct Answer: (a) DJFI
Solution:दिये गये विकल्पों से-

अतः विकल्प (a) अन्य सभी से भिन्न है।

14. Read the given statements and conclusions carefully. Assuming that the information in the statements is true, even if it appears to be at variance with commonly known facts, decide which of the given conclusions logically follow(s) from the statements. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Statements:

कथन

All fishes are books.

सभी मछलियाँ, किताबें हैं।

All books are whales.

सभी किताबें, ह्वेल हैं।

All whales are birds.

सभी ह्वेल, पक्षी हैं।

Conclusions:

निष्कर्षः

I. All fishes are birds. सभी मछलियाँ पक्षी हैं।

II. All books are birds. सभी किताबें, पक्षी हैं।

III. All books are fishes. सभी किताबें, मछलियाँ हैं।

Correct Answer: (d) Only conclusions I and II follow/केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Solution:प्रश्नानुसार संबंध आरेख निम्नवत् है-

अतः आरेख से स्पष्ट है कि केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

15. Select the letter-cluster from among the given options that can replace the question mark (?) in the following series. दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक (?) चिह्न को प्रतिस्थापित कर सकता है।

SDTX, ?, YRBP, BLFL, EFJH

Correct Answer: (a) VXXT
Solution:दी गई अक्षर श्रृंखला निम्नवत् है-

अतः ? = VXXT

16. Select the letter-cluster from among the given options that can replace the question mark (?) in the following series. दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक (?) चिह्न को प्रतिस्थापित कर सकता है।

FADA, IWIU, LSNO, ?, RKXC

Correct Answer: (a) OOSI
Solution:दी अक्षर श्रृंखला निम्नवत् है-

अतः ?= OOSI

17. Sita is 17th ranks ahead of Geeta in a class of 59. If Geeta's rank is 27th from the end, what is Sita's rank from the top? 59 की कक्षा में सीता, गीता से 17वीं रैंक आगे है। यदि गीता की रैंक अंत से 27वीं है, तो ऊपर से सीता की रैंक क्या है?

Correct Answer: (c) 16th
Solution:प्रश्नानुसार

अतः ऊपर से सीता की रैंक = 59 - (17 + 27) + 1

= 60 - 44 = 16th

18. On which day of the week was Fahad born? फहद का जन्म सप्ताह के किस दिन हुआ?

A question is given, followed by two statements labelled I and II. Identify which of the statements is/are sufficient to answer the question. एक प्रश्न दिया गया है जिसके बाद दो I तथा II कथन दिए गए हैं। पहचानें कि कौन-सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

Statements:

कथनः

I. Fahad is older than Chand by 10 years. फहद चंद से 10 वर्ष बड़ा है।

II. Chand was born on Friday in 1998. चंद का जन्म शुक्रवार को 1998 में हुआ था।

Correct Answer: (c) Data in both the statements are not sufficient to answer the question. / दोनों कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Solution:प्रश्नानुसार कथन I और कथन II दोनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

19. Read the given statements and conclusions carefully. Assuming that the information that the information given in the statement is true, even if it appears to be at variance with commonly known facts, decide which of the given conclusions logically follow(s) from the statements. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हो, निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Statements:

कथनः

No goats are lions. कोई बकरी शेर नहीं है।

No lions are horses. कोई शेर घोड़ा नहीं है।

All lion are rats. सभी शेर चूहे हैं।

Conclusions:

निष्कर्षः

I. Some lions are goats. कुछ शेर बकरियाँ हैं।

II. Some horses are lions. कुछ घोड़े शेर हैं।

III. Some rats are lions. कुछ चूहे शेर हैं।

Correct Answer: (b) Only conclusion III follows/केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
Solution:प्रश्नानुसार संबंध आरेख निम्नवत् है-

अतः आरेख से स्पष्ट है कि केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।

20. Select the option that is related to the third! letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter- cluster. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे अक्षर समूह से उसी प्रकार संबंधित है, जैसे दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर-समूह से संबंधित है।

BIMN : CKQV :: CURD : ?

Correct Answer: (c) DWVL
Solution:जिस प्रकार,

अतः ? = DWVL