Solution:72 का गुणनखण्ड : 8 × 9अतः यदि संख्या 7389x63y4, 72 से विभाज्य है, तो यह 72 के गुणनखण्डों से भी विभाजित होगी।
संख्या 8 से भी विभाज्य है और 9 से भी विभाज्य है।
→ 8 से विभाज्य होने के लिये संख्या का अंतिम 3 अंक 8 से विभाज्य होना चाहिये, अतः 3y4 पूर्णतः 8 से विभाज्य हो। y की अधिकतम मान रखने पर (0 → 9 के बीच) y = 8 रखने पर → 384 = 48 (∴ 8 से पूर्णतः विभाज्य)
→ 9 से विभाज्य होने के लिये संख्या के सभी अंकों का योग 9 से पूर्णतः विभाज्य हों।
अंकों का योग = 7 + 3 + 8 + 9 + x + 6 + 3 + 8 + 4 (∴ y = 8) = 48 + x
48 + x/9 = पूर्णतः विभाज्य होना चाहिये
∴ x की अधिकतम मान रखने पर,
x = 6 → 48 + 6 = 54 = 6 (∴ 9 से पूर्णतः विभाज्य)
∴ 3x + 2y = 3 * 6 + 2 * 8 = 18 + 16 = 34