Correct Answer: (c) छह
Solution:शास्त्रीय हिन्दुस्तानी संगीत में 6 प्राथमिक राग होते है। जैसे- राग भैरव, राग हिंडोल, राग मेघ, रागश्री, राग दीपक और राग मालकौस। जबकि ध्रुपद, धमर, होरी, ख्याल, तप्पा, चतुरंग, रससागर, तराना, सरगम और ठुमरी जैसी हिंदुस्तानी संगीत में गायन की दस मुख्य शैलियाँ है। ग्वालियर घराना को भारतीय शास्त्रीय संगीत में सबसे पुराना ख्याल घराना माना जाता है।