दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड परीक्षा, 2022 PGT उर्दू (महिला) 03-11-2022 (Shift-I)

Total Questions: 100

11. दिए गए विकल्पों में से उस पद का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकता है।

LFS, QKX, VPC,?

Correct Answer: (b) AUH
Solution:दी गई अक्षर श्रृंखला निम्नवत् है -

अतः 2 = AUH

12. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे अक्षर समूह से उसी तरह संबंधित है जैसे दूसरा अक्षर समूह, पहले अक्षर समूह से संबंधित है।

LC3P49 : 189A22BG :: K58JN7 : ?

Correct Answer: (c) 17CF1620E
Solution:

नोट- वर्णमाला क्रमांक में 6 जोड़कर आने वाली संख्या लिखी गई है, जबकि अंकों में 2 घटाकर आने वाले अंक को वर्णमाला के रूप में लिखा गया है।

13. चार अक्षर समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी तरह से एक समान हैं और एक असंगत है। उस असंगत अक्षर समूह का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) ETJK
Solution:विकल्पों की जाँच करने पर-

वर्णमाला के क्रम संख्या का योग करने पर-

(a) E T J K  ---------- 5+20+10+11 = 46

(b) S J M H ---------- 19+10+13+8 = 50

(c) K P T C ---------- 11+16+20+3 = 50

(d) N Q D O ---------- 14+17+4+15 = 50

अतः विकल्प (a) सभी से भिन्न है।

14. दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए निम्न प्रश्न का उत्तर दें।

उच्च शिक्षा के लिए एक निजी कॉलेज में चयन प्रक्रिया के लिए, आवेदकों को निम्नलिखित अर्हता मानदंडों को पूरा करना होगा।

आवेदकः

A. के 12 वीं कक्षा में प्राप्त अंक 96% से अधिक होने चाहिए।

B. का शिक्षण CBSE बोर्ड से होना चाहिए।

C. की आयु 1 अगस्त 1972 तक 17 वर्ष होनी चाहिए।

D. भारत के किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का निवासी हो सकता है। पिछले चार साल की शिक्षा एक ही शैक्षणिक संस्थान से होनी चाहिए। हालाँकि, यदि आवेदक उपरोक्त मानदंडों को पूरा करता है, सिवायः

1. यदि शर्त B को पूरा नहीं करता है, लेकिन आवेदक ने 12वीं बोर्ड परीक्षा मे 98% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, तो संस्थान के निदेशक द्वारा मामले की समीक्षा की जाएगी।

2. यदि शर्त D को पूरा नहीं करता है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता मे आवेदक की एक से अधिक उपलब्धियां हैं, तो बोर्ड के सदस्यों द्वारा मामले की समीक्षा की जाएगी।

उपरोक्त जानकारी के आधार पर तय करें कि निम्नलिखित आवेदक, चयन प्रक्रिया के लिए पात्र है या नहीं और दिए गए विकल्पों में से अपने उत्तर का चयन करें। यहां उपलब्ध जानकारी के अलावा कुछ भी कल्पित न करें। अखिल का जन्म 3 अगस्त 1953 को हुआ था। उसने CBSE बोर्ड से अपनी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.5% अंक हासिल किए थे। उसने भोपाल के एक संस्थान से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 97% अंक हासिल किए थे। फिलहाल, वह राजस्थान में रह रहा है। वह राज्य स्तरीय एथलीट है और उसने इस तरह की प्रतियोगिताओं मे कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

Correct Answer: (c) उसे कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा।
Solution:दी गई जानकारी का अध्ययन करने पर पता चलता है- अखिल A, B और C की अर्हता को पूरा करता है लेकिन D की अर्हता एवं D की वैकल्पिक अर्हता को नहीं पूरा करता है। अतः अखिल को प्रवेश नहीं मिलेगा।

15. एक प्रश्न दिया गया है, जिसके बाद I और II से क्रमांकित दो कथन दिए गए हैं। पहचानें की कौन से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।

प्रश्नः

ग्लास C में जल की मात्रा कितनी है?

कथनः

1. पहले चरण में, ग्लास C में एक निश्चित मात्रा में जल है, जिसमें से 3 लीटर, ग्लास से C में स्थानांतरित किया जाता है?

II. ग्लास A, B और C मे जल की मात्रा को बराबर करने के लिए, ग्लास C से 7 लीटर जल लिया जाता है। और ग्लास B में स्थानांतरित कर दिया जाता है।

Correct Answer: (d) कोई भी कथन पर्याप्त नहीं है
Solution:दिये गये प्रश्न का उत्तर देने के लिए इनमें से कोई भी कथन पर्याप्त नहीं है।

16. गीता अपने घर से चलना शुरू करती है और दक्षिण की ओर 15 km चलती है। फिर वह बायें मुड़ती है और 3 km चलती है। वह फिर से बायें मुड़ती है और सीता से मिलने के लिए 5 km चलती है। गीता और सीता दोनों गीता की मूल दिशा से दायें मुड़ती है और एक साथ 4 km चलती हैं। इसके बाद गीता U-टर्न लेती है और 7 km सीधा चलती है, जबकि सीता बायें मुड़ती है और 10 km चलती है। गीता और सीता क्रमशः गीता के घर से कितनी दूर है?

Correct Answer: (b) गीता 10 km दक्षिण सीता 7 km पूर्व
Solution:प्रश्नानुसार दिशा आरेख निम्नवत् है -

अतः दिशा आरेख से स्पष्ट है कि गीता अपने घर से 10 km दक्षिण दिशा में तथा सीता 7 km पूर्व दिशा में है।

17. एक बुकशेल्फ की एक पंक्ति में एक निश्चित संख्या में आत्मकथात्मक पुस्तकें रखी हुई हैं। एक संगीतकार पर लिखी पुस्तक बायें छोर पर रखी पुस्तक से 17वें स्थान पर रखी हुई है। एक रंगमंच कलाकार पर लिखी पुस्तक दायें छोर से 18वें स्थान पर रखी हुई है। यदि संगीतकार और रंगमंच कलाकार पर लिखी पुस्तकों के बीच में 19 पुस्तकें रखी हुई हैं, तो वहां कुल कितनी पुस्तकें हैं?

Correct Answer: (b) 55
Solution:

अतः बुकशेल्फ में कुल पुस्तकों की संख्या = 1+17+19+18

= 54+1

= 55

18. एक निश्चित कूट भाषा में,

'ASB' का अर्थ है कि 'A, B की बहन है'। 'A + B' का अर्थ है कि 'A, B का पिता है। 'AØ B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है'। यदि JSKØP + H है, तो K का H से संबंध ज्ञात कीजिए।

Correct Answer: (a) पिता का भाई (चाचा)
Solution:प्रश्नानुसार सम्बन्ध आरेख निम्नवत् है -

अतः सम्बन्ध आरेख से K, H के पिता का भाई (चाचा) है।

19. पांच मित्र F, G, H, I और J एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं (किंतु इसी क्रम में नहीं है)। H बाएं छोर पर बैठा है। दायें छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। G के बायीं ओर चार व्यक्ति बैठे हैं। F, H के बगल में बैठा है।। कहाँ बैठा है?

Correct Answer: (d) H के दाईं ओर दूसरे स्थान पर
Solution:प्रश्नानुसार बैठने की व्यवस्था निम्नवत् है -

अतः I, H के दाएं दूसरे स्थान पर बैठा है।

20. निम्नांकित बार-ग्राफ का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें। बार-ग्राफ एक वर्ष में एक क्लब में प्राप्त आवेदनों (प्रविष्टियों) बनाम प्रदान की गई सदस्यता को दर्शाता है।

किन महीनों के दौरान प्रदान की गई सदस्यता और प्राप्त आवेदनों का अनुपात सबसे कम था?

Correct Answer: (c) जुलाई से सितंबर
Solution:विकल्पों की जाँच करने पर-

(a) सदस्यता/प्रविष्टियां = 4250/5350 = 0.79

(b) सदस्यता/प्रविष्टियां = 3550/4550 = 0.78

(c) सदस्यता/प्रविष्टियां = 3250/4620 = 0.70

(d) सदस्यता/प्रविष्टियां = 3250/2600 = 1.23

अतः स्पष्ट है कि विकल्प (c) में अनुपात सबसे कम है।