Solution:'पड़ी अचानक नदी अपार घोड़ा कैसे उतरे पार? राणा ने सोचा इस पार तब तक चेतक था उस पार।' पंक्ति में 'अतिशयोक्ति अलंकार' है।अतिशयोक्ति अलंकार जहाँ किसी का वर्णन इतना बढ़ा-चढ़ा कर किया जाए कि सीमा या मर्यादा का उल्लंघन हो जाए, वहाँ अतिशयोक्ति अलंकार होता है।
जैसे- 'हनुमान की पूंछ में लग न पाई आग,
लंका सिगरी जल गई गए निशाचर भाग"