Correct Answer: (d) सोरठा
Solution:'दोहे' का उल्टा छन्द 'सोरठा' होता है। दोहा अर्द्धसम मात्रिक छन्द है। इस छन्द के विषम चरणों (प्रथम और तृतीय) में 13 मात्राएँ और सम चरणों (द्वितीय और चतुर्थ) में 11 मात्राएँ होती हैं। सोरठा के विषम चरणों में 11 मात्राएँ और सम चरणों में 13 मात्राएँ होती है।