Total Questions: 50
व्यक्ति पहली बार 90° दाहिने घूमने पर पश्चिम दिशा में जाता है फिर 90° पर दाहिने घूमने पर वह उत्तर दिशा में जाता है। पुनः 90° पर दाहिने घूमने पर वह पूर्व दिशा में जायेगा।
शिव A से शुरू कर 5 मील पूरब जा रहा है, फिर बाँए मुड़कर 4 मील उत्तर जा रहा है। फिर बाँए मुड़कर 3 मील वह पश्चिम जायेगा।