Correct Answer: (a) ऊष्मा का चालक तथा विद्युत का कुचालक
Solution:अभ्रक एक महत्वपूर्ण गैर-धात्वीय खनिज है। यह ऊष्मा का चालक तथा विद्युत का कुचालक होता है। इसका उपयोग मुख्यतः विद्युत उद्योगां में किया जाता है क्योंकि इसमें विद्युत-रोधन क्षमता अधिक होती है। यह उच्च वोल्टेज को भी सह सकता है तथा इसमें ऊर्जा क्षय भी कम होता है। अभ्रक की पारद्युतिक शक्ति (Dielectric Strength) तथा रासायनिक स्थिरता अधिक होती है, अतः इसे संधारित्र (Capacitors) तथा अधिक वोल्टेज के वैद्युत उपकरणों के लिए इन्सुलेटर के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है।