Correct Answer: (c) सूर्य द्वारा उत्सर्जित विकिरण धूमकेतु पर मैज्य दाब डालता है जिससे उसकी पुच्छ सूर्य से दूर क्षिप्त हो जाती है।
Solution:धूमकेतु (Comet) में सामान्यतः दो पुच्छ होती हैं- (1) धूलकणों से युक्त, (2) आयोनाइज्ड। दोनों की उत्पत्ति 'कोमा' (Coma) से होती है। विद्युत आवेशित कणों से युक्त आयोनाइज्ड पुच्छ सौर्यिक चुम्बकीय क्षेत्र से उत्पन्न चुम्बकीय बल के विशेष प्रभाव के कारण सूर्य की विपरीत दिशा में होती है और सौर हवाओं के सहारे आगे बढ़ती है, जबकि धूलकणों से युक्त पुच्छ सूर्य से उत्पन्न विकिरण दबाव से आगे बढ़ती है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।