कथनः
1. एक अर्थशास्त्री ने अनिश्चितता के साथ कहा कि वह केन्द्रीय बजट का स्वागत करता है।
2. यह जानना चाहता था कि क्या अनुमान, विश्वसनीय आंकड़ों पर आधारित है।
निष्कर्षः
I. अपने विचार देते हुए अर्थशास्त्रियों ने अपनी दो उंगलियों को क्रॉस किया हुआ है।
II. वह अनुमानों की सटीकता को लेकर आश्वस्त नहीं है।
निर्णय कीजिए कि कौन-सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (हैं)।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(D) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।